जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन आज
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मजेंटा लाइन के 24.82 किलोमीटर लंबे जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर कॉरिडोर का
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 09:41 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मजेंटा लाइन के 24.82 किलोमीटर लंबे जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर कॉरिडोर का सोमवार को शाम 4:30 बजे उद्घाटन होगा। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेहरू एंक्लेव मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे। इसके बाद दोनों साथ में हौज खास मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से सफर भी करेंगे। वहीं, अगले दिन सुबह छह बजे से इस कॉरिडोर की मेट्रो में लोग यात्रा कर सकेंगे।
इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से 38.4 किमी लंबी मजेंटा लाइन के पूरे हिस्से पर मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच सीधी मेट्रो सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में आवागमन की सुविधा भी बेहतर हो जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।