Move to Jagran APP

उमर खालिद ने आतंकी बुरहान वानी को बताया 'क्रांतिकारी', ABVP भड़की

JNU में देश विरोधी घटना में शामिल उमर खालिद में कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में फेसबुक वॉल पर विवादित पोस्ट लिखी है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2016 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली (जेएनएन)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में देश विरोधी घटना में शामिल उमर खालिद में कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में फेसबुक वॉल पर विवादित पोस्ट लिखी है। उमर खालिद ने कश्मीर में मारेे गए आतंकी बुरहान वानी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए उसकी तुलना क्रांतिकारी से की है। खालिद ने अपने फेसबुक पोस्ट में बुरहान की तुलना साउथ अमेरिका और लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।

गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के 'पोस्टर बॉय' वानी को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मार गिराया था। इसके बाद शनिवार को वानी के अंतिम संस्कार हजारों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान हुए विरोध प्रदर्शन में 12 लोगों की जान चली गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

सामने आई फरेबी आतंकी बुरहान की 'हेट स्टोरी', नाराज गर्लफ्रेंड ने मरवाया

आज बुरहाल के समर्थन में लिखे फेसबुक पोस्ट में उमर ने चे को भी कोट किया है। उन्होंने इसकी शुरुआत में लिखा है, 'मुझे अपने मरने का कोई गम नहीं होगा अगर मेरे मरने के बाद कोई मेरी बंदूक उठा ले और गोली चलाना जारी रखे- चे ग्वेरा।'

उमर के पोस्ट में लिखा है, 'ये चे के शब्द हैं, लेकिन बुरहान वानी के भी हो सकते थे। बुरहान मौत से नहीं डरता था। वह गुलामी की जिंदगी से डरता था। वह इससे नफरत करता था। वह एक आजाद इंसान की तरह जिया और एक आजाद इंसान की मौत भी मरा।'

आतंकी बुरहान के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग

उमर ने इस पोस्ट में सरकार से सवाल पूछा है, 'तुम ऐसे लोगों को कैसे हराओगे, जिन्होंने अपने डर को हरा दिया है? तुम्हाारे अरमानों को ताकत मिले, बुरहान! पूरी तरह से कश्मीर के लोगों के साथ और समर्थन में।' इसके साथ उन्होंने #‎FreeKashmir‬ हैशटैग भी बनाया है।

ABVP ने उमर को बताया देशद्रोहियों का समर्थक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता सौरभ कुमार शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उमर का यह पोस्ट उसके और उसके साथियों की मंशा जाहिर करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।