अब परिवहन मंत्री होंगे डीटीसी बोर्ड के चेयरमैन
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड क
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 10:35 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत अब दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड के चेयरमैन पद का जिम्मा संभालेंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस निर्णय से संबंधित फाइल को हरी झडी दिखा दी है। अब इस बाबत दिल्ली सरकार अधिसूचना जारी करेगी। बता दें कि इससे पहले आइएएस या दानिक्स (दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड सिविल सर्विस) कैडर के अधिकारी को डीटीसी का चेयरमैन बनाया जाता रहा है। अभी डीटीसी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार डीटीसी बोर्ड के चेयरमैन हैं।
सूत्रों की मानें तो नई बसें खरीदने में हो रही देरी के चलते उपराज्यपाल ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले बसें खरीदने में हो रही देरी के लिए सरकार ने डीटीसी को दोषी ठहराया था, तो डीटीसी ने सरकार को। माना जा रहा है कि परिवहन मंत्री के डीटीसी बोर्ड के चेयरमैन बनने से बस खरीदने की प्रक्रिया में शायद तेजी आ जाए। उल्लेखनीय है कि डीटीसी बोर्ड का काम नीतिगत निर्णय लेना है। इनमें बस पास फ्री करने, पास का शुल्क बढ़ाने या कम करने, बसों का रखरखाव, बड़े अधिकारियों से जुड़े मामले, उनमें चार्जशीट तथा कारण बताओ नोटिस भेजना या उस पर कोई फैसला लेना आदि शामिल हैं। इसके अलावा बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों को स्वीकृति देकर मंत्री या चेयरमैन के पास भेजा जाता है। कुछ मामले कैबिनेट के पास भी जाते हैं, लेकिन इस बात का निर्णय डीटीसी बोर्ड बैठक में ही होता है कि कौन सा मामला किसके पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।