Delhi Kanjhawala Case: होटल में कुछ और लड़के थे, मारपीट भी हुई; मैनेजर के दावे के बाद और उलझी गुत्थी
Kanjhawala case कंझावला में सड़क हादसे में युवती की मौत मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार हादसे के पहले जिस होटल से दोनों युवतियां निकली थीं उसकी मैनेजर ने बताया कि वो दोनों किसी बात पर बहस कर रही थीं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 03 Jan 2023 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में यह जानकारी सामने आई है कि घटना के वक्त युवती स्कूटी पर अकेले नहीं थी। होटल से मृतिका के साथ एक और लड़की स्कूटी पर बैठी थी। मामले में घटना के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे इसकी पुष्टि हो रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त युवती के साथ एक लड़की भी मौजूद थी, जो घटना के बाद मौके से भाग गई थी। वहीं, युवती का पैर कार के पहिये में फंसने से वह कई किलोमीटर से घिसटती रही। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे से पहले जिस होटल से दोनों युवतियां निकली थीं उस होटल की मैनेजर के मुताबिक, दोनों लड़कियां बहस कर रही थीं, उनसे मारपीट नहीं करने को कहा गया तो वो नीचे जाकर झगड़ा करने लगीं, इसके बाद जब आस-पास के लोगों ने उन्हें रोका तो दोनों स्कूटी पर सवार होकर चली गईं। होटल की मैनेजर के इस दावे के बाद मामले की गुत्थी और उलझ गई है।
#WATCH | Kanjhawala death case: CCTV footage of that night shows the presence of another girl with the girl who died after being dragged for a few kilometres by a car that hit her in Sultanpuri area.
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/nd1NUBQVze
— ANI (@ANI) January 3, 2023
होटल में साथ देखे गए थे कुछ लड़के
मैनेजर के दावे के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों ने अलग कमरा बुक किया था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था।ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: होटल से अपनी दोस्त के साथ निकलती दिख रही युवती, हादसे से पहले का CCTV फुटेज आया सामनेDelhi Kanjhawala Death Case: एक्सीडेंट के वक्त युवती के साथ स्कूटी पर थी एक और लड़की, घटना के बाद मौके से भागी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।टीम ने पांच घंटे जुटाए साक्ष्य, कार पर मिले खून के निशान
सुल्तानपुरी मामले की जांच में फोरेंसिक की टीम जुटी हुई है। सोमवार को दो टीमों ने पांच घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। सूत्रों के मुताबिक आरोपितों की कार से शराब की बदबू आ रही थी। हालांकि, कार से शराब की बोतल या फिर अन्य सामान नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपितों के खून के नमूने फोरेंसिक टीम को सौंप दिए हैं। इधर, पुलिस ने एफआइआर में आरोपितों के शराब पीने का जिक्र किया है, लेकिन अधिकारिक रूप से पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि आरोपितों की कार के निचले हिस्से में कई जगह खून लगा हुआ मिला है। इसके साथ ही टीम ने फिंगर प्रिंट के नमूने भी लिए हैं। कार में टीम को बाल भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक की टीम ने युवती की स्कूटी, आरोपितों की कार के अलावा जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास उस स्थान से भी खून क नमूने लिए, जहां से युवती का शव बरामद किया था।