मुझ पर नहीं, जनता पर हुआ हमला: केजरीवाल
पिछले 5 साल में मेरे ऊपर ये नौंवा हमला है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे ऊपर ये पांचवा हमला है। मुझे नहीं लगता कि 70 साल के भारत के इतिहास में इस तरह किसी भी मुख्यमंत्री के ऊपर कभी भी हमले किए गए होंगे। पूरे देश के अंदर दिल्ली अकेला राज्य है जिसकी मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विरोधी पार्टी की सरकार के पास है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 May 2019 06:35 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : रोड शो के दौरान अपने ऊपर हुए हमले को मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश करार दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये यह घटना उन्हें मारने की साजिश है। रविवार को प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि हमला पूरी साजिश के तहत किया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मेरे ऊपर ये नौवां हमला है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे ऊपर ये पांचवा हमला है। मुझे नहीं लगता कि 70 साल के भारत के इतिहास में इस तरह किसी भी मुख्यमंत्री के ऊपर कभी भी हमले किए गए होंगे। पूरे देश के अंदर दिल्ली अकेला राज्य है, जिसकी मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विरोधी पार्टी की सरकार के पास है। मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है। बाकी हर राज्य के अंदर उस मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी, उन्ही के अंडर में काम करने वाली पुलिस की है। मुख्यमंत्री ने कहा ऐसी कौन सी चीज है जिसको ये लोग कल दबाना चाहते थे? हमला करने वाले की पत्नी ने कहा कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता। मैं समझ पा रहा हूं कि मैंने ऐसा पिछले एक हफ्ते में क्या कह दिया जिससे मोदी जी विचलित हो गए? ऐसा क्या कह दिया जिससे उनको मुझ पर हमला करवाने के लिए इस शख्स को भेजना पड़ा? दरअसल, पिछले हफ्ते-दस दिन से मैं अपने सारे इंटरव्यू में प्रश्न उठा रहा हूं कि मोदी जी और पाकिस्तान के बीच में आखिर क्या रिश्ते हैं? मुझे लगता है कि ये प्रश्न उठाने की वजह से ये कल का हमला करवाया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा मोदी जी कह रहे हैं कि हमने आतंकवादियों के घर में घुस कर मारा और आतंकवादी कह रहे हैं कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ। ये चल क्या रहा है? इमरान खान कहते हैं कि मोदी जी को भारत का दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ। इमरान खान मोदी जी को भारत का दोबारा प्रधानमंत्री क्यों बनाना चाहते हैं। मोदी जी कहते हैं कि हमने आतंकवादियों को घर में घुस कर मारा और आतंकवादी मोदी-मोदी कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा इमरान खान ने चुनाव के दो महीने पहले पुलवामा में आतंकवादी हमला क्यों करवाया? हमारी सेना ने पूरे शौर्य, पूरी हिम्मत और पूरे जोश के साथ बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके 300 पाकिस्तानी मार गिराए और उसके बाद इमरान खान कहता है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ। हमने 300 पाकिस्तानी मार दिए और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कहता है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ।
दिल्ली पुलिस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कल अपना एक बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस का वो बयान हमले के पहले भाजपा मुख्यालय में तैयार कर लिया गया था। हमले के पहले सारी तैयारी कर ली गई थी कि हमला होगा और हमले के दो-तीन घंटे के बाद पुलिस ये बयान देगी। दिल्ली पुलिस का बयान कहता है कि वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता था। मगर उस इलाके में जाकर पूछ लो। उसे सारे लोग जानते हैं कि वह भाजपा का परिवार है। दिल्ली पुलिस का बयान कहता है कि आप के नेताओं ने सेना के खिलाफ जो बातें कहीं, वो उससे नाराज था। केजरीवाल ने कहा कि मेरे मन में सेना के प्रति बहुत सम्मान है। मैंने कभी सेना का अपमान नहीं किया। सेना का अपमान तो मोदी जी ने किया है। फिर तो उसे मोदी जी पर हमला करना चाहिए था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।