Move to Jagran APP

पूर्व मुख्यमंत्री शीला से मिलने पहुंचे केजरीवाल

-शीला की जल्द हार्ट सर्जरी कराएगी सरकार राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीव

By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 09:23 PM (IST)
Hero Image
पूर्व मुख्यमंत्री शीला से मिलने पहुंचे केजरीवाल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने निजामुद्दीन स्थित उनके आवास पर पहुंचे। दीक्षित हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं। इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में चल रहे इलाज की जानकारी ली और फ्रांस में होने वाले ऑपरेशन के संबंध में बातचीत की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित की तबीयत खराब है। जल्द ही उनकी हार्ट सर्जरी कराई जाएगी। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कों काफी वक्त से हृदय से संबंधित समस्या है। दो बार उनकी धमनियों के ब्लॉकेज को हटाने के लिए सर्जरी भी की गई है। पिछली बार वर्ष 2012 में जब वह तीसरी बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं, तब फोर्टिस एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में उनका इलाज हुआ था। इससे पहले 2001 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। बता दें कि 14 अगस्त को शीला की हार्ट सर्जरी प्रस्तावित थी, मगर अब सितंबर के पहले सप्ताह में ही संभव है। वहीं सरकार से नाराज शीला ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते इलाज का खर्च सरकार से लेना उनका हक है। इसके लिए अगर उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी तो भी वह पीछे नहीं हटेंगी। शीला ने 30 जुलाई को दिल्ली के स्वास्थ्य महानिदेशक को फ्रांस में हृदय का वॉल्व प्रत्यारोपण करवाने के लिए अनुरोध पत्र भेजा था। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने फोर्टिस के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ की सलाह का भी जिक्र किया था। जिसमें सर्जरी फ्रांस के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में करवाने की सलाह दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पत्र में यह भी बताया था कि अस्पताल ने उन्हें अगस्त में सर्जरी की तारीख दे दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने फोर्टिस एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन की सलाह पर फैसला लेने के लिए चार सदस्यों की विशेषज्ञ कमेटी बना दी थी।

------------------

पीएम ने नहीं दिया समय, पैदल मार्च करेंगे विधायक

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की माग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सोमवार को प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे। इस संबंध में पहले मुख्यमंत्री आवास फ्लैगस्टाफ रोड, सिविल लाइन्स में सुबह बैठक होगी। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय की अध्यक्षता में आप विधायक यहा एकत्रित होंगे। उसके बाद दिल्लीवासियों से मिले पत्रों को लेकर पीएम आवास तक मार्च निकाला जाएगा। आप नेताओं ने कहा कि दोपहर 12 बजे पत्रों के साथ विधायक पूर्ण राज्य के दर्जे की माग करते हुए पीएम से मिलने जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।