चाकू लेकर केरल भवन में घुसा मानसिक रूप से बीमार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित केरल भवन में शनिवार को तब हंगामा मच गया, जब एक व्य
By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 08:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित केरल भवन में शनिवार को तब हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति चाकू लेकर वहां पहुंच गया। वह केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को मारने की धमकी दे रहा था। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इधर, सूचना पर कनॉट प्लेस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान केरल निवासी विमल राज (46) के रूप में हुई है। उसके पास से मानसिक रूप से 80 फीसद बीमार होने का प्रमाणपत्र, तिरंगा व मुख्यमंत्री से मांग संबंधी पत्र बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शाहदरा स्थित मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) में भर्ती करा दिया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे विमल राज बतौर विजिटर केरल भवन पहुंचा था। उसने रिसेप्शन पर सीएम पिनराई विजयन से मुलाकात की माग की। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वह आवेश में आ गया। वह मलयालम व हिंदी में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगा और उन्हें मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उसने चाकू निकाला और केरल भवन के अंदर जाने का प्रयास किया। इस घटना से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। वह लोगों को नजदीक नहीं आने की बात कह रहा था। सुरक्षाकमियों ने बातचीत के जरिये उसका ध्यान भटकाया और उसे दबोच लिया। केरल भवन में मौजूद थे मुख्यमंत्री
घटना के वक्त पिनराई विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे। उन्हें कुछ देर में सीपीआइ (एम) की पोलित ब्यूरो की बैठक में जाना था। वहीं, विमल राज केरल भवन परिसर में सुबह से ही मौजूद था। उसने वहां की कैंटीन में नाश्ता भी किया था। उसने वेटर से यह उसका अंतिम नाश्ता होने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि उसके दो बच्चे हैं और केरल में उसका आयुर्वेदिक उत्पाद का कारोबार है। वर्तमान में वह उससे 500 रुपये प्रतिदिन भी नहीं कमा पा रहा है। उसने अपनी माली हालत संबंधी मांगें पत्र में लिखी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।