Move to Jagran APP

कुमार विश्वास ने भी जेटली से मांगी माफी

- 10 करोड़ के मानहानि मामले में कुमार विश्वास पर चल रहा था मुकदमा - मुख्यमंत्री केजरीवाल सम

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 06:58 PM (IST)
Hero Image
कुमार विश्वास ने भी जेटली से मांगी माफी

- 10 करोड़ के मानहानि मामले में कुमार विश्वास पर चल रहा था मुकदमा

- मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आप के अन्य नेताओं के खिलाफ बंद हो चुका है मामला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगने के बाद सोमवार को हाई कोर्ट ने मामले को समाप्त कर दिया। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने कुमार विश्वास द्वारा कोर्ट में सौंपे गए पत्र को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि माफीनामे को स्वीकार कर लिया गया है।

वकील अमित यादव के माध्यम से कुमार विश्वास ने अरुण जेटली व उनके परिवार से उनको दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगी। इस दौरान जेटली की तरफ से कोर्ट में मौजूद वकील राजीव नायर व वकील मानिक डोगरा ने विश्वास के माफीनामे को स्वीकार किया। इससे पहले कुमार विश्वास ने कहा था कि प्रकरण में कोई भी टिप्पणी करने या माफी मांगने से पहले वह जानना चाहते हैं कि क्या प्रकरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली से माफी मांगने से पहले झूठ बोला था। आखिर झूठ बोलने के बाद माफी मांगने के पीछे का कारण क्या है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता आशुतोष, संजय सिंह, दीपक वाजपेयी, कुमार विश्वास और राघव चढ्डा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद जेटली ने सभी के खिलाफ 10 करोड़ के मानहानि का मुकदमा पटियाला हाउस कोर्ट में किया था। इसके बाद बैकफुट पर आते हुए कुमार विश्वास को छोड़कर अरविंद केजरीवाल समेत सभी आप नेताओं ने लिखित में अरुण जेटली से माफी मांगी थी। इसके बाद अरुण जेटली ने सभी के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया था। मामले में माफी मांगने से इन्कार करने पर कुमार विश्वास के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चल रही थी। जिसे सोमवार को उनके माफीनामे के बाद बंद कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।