Move to Jagran APP

एलआइसी अभिकर्ता की हत्या में शामिल सिपाही की पत्‍‌नी गिरफ्तार

शिकंजा - आरपीएफ और उप्र के सिपाही समेत तीन की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी - आरोि

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 11:39 PM (IST)
Hero Image
एलआइसी अभिकर्ता की हत्या में शामिल सिपाही की पत्‍‌नी गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सराय रोहिल्ला रेलवे क्वार्टर में एलआइसी अभिकर्ता प्रेम कुमार की हत्या के मामले में उत्तरी जिला पुलिस ने रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के निलंबित सिपाही अजय कुमार की पत्नी शिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शिवानी को बृहस्पतिवार को उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ी जब वह सराय रोहिल्ला स्थित अपने घर लौट रही थी। इस मामले में अजय, अलीगढ़ में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वेश कुमार और अजय कुमार के नाबालिग साले को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। अजय और सर्वेश की बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

डीसीपी उत्तरी जिला नूपुर प्रसाद के मुताबिक, अजय और सर्वेश को पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने एलआइसी अभिकर्ता प्रेम कुमार को अगवा कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। फिरौती वसूलने से पूर्व ही उन्होंने प्रेम की हत्या कर दी ताकि वे पहचाने न जाएं। 18 जुलाई की दोपहर प्रेम की हत्या करने के तुरंत बाद अजय, सर्वेश, अजय की पत्‍‌नी शिवानी और साले ने किशनगंज से किराए पर इनोवा कार ली और टीन के बक्से में शव को डालकर इटावा ले गए। वहां शव समेत बक्से को नदी में फेंक दिया था। हत्या में अजय व सर्वेश ही शामिल थे लेकिन शव को चारों ने मिलकर ठिकाने लगाया इसलिए पुलिस ने इस केस में चारों को आरोपित किया है।

अजय व उसकी पहली पत्‍‌नी का बीमा प्रेम कुमार ने ही किया था। बीमा की तीन किस्त नहीं जमा किए जाने के दौरान ही अजय की बीमार पहली पत्‍‌नी की मौत हो गई थी। उसने एक साल पहले शिवानी से दूसरी शादी की थी। 18 जुलाई को हत्या से तीन दिन पहले अजय व सर्वेश ने वारदात की साजिश रची थी। अजय ने प्रेम कुमार से कहा था कि उसका एक दोस्त सर्वेश उत्तर प्रदेश पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। उसकी जान को खतरा रहता है। इसलिए वह एक करोड़ का बीमा करवाना चाहता है। बात तय हो जाने पर प्रेम कुमार ने 16 जुलाई को सर्वेश से फोन पर ही बात कर फॉर्म भर लिया था। 18 जुलाई की दोपहर 12 बजे प्रेम कुमार जब सराय रोहिल्ला स्थित रेलवे क्वार्टर में रह रहे अजय के घर सर्वेश का बीमा करने गए थे तब भूलवश उन्होंने फॉर्म वहीं छोड़ दिया था। उसी फॉर्म से पुलिस को सुराग मिला था। पुलिस ने एक के बाद चारों को दबोच लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।