Move to Jagran APP

कार्यकर्ताओं की पसंद के होंगे दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार

दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इस बार नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पसंद से तय होंगे। पार्टी हाइकमान राहुल गांधी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की ओर से इस संबंध में रायशुमारी भी शुरू हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर दिल्ली की सातों सीटों पर उनकी राय ली जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Feb 2019 10:50 PM (IST)
Hero Image
कार्यकर्ताओं की पसंद के होंगे दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली

प्रदेश कांग्रेस ने भले ही उम्मीदवार चयन का दायित्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया हो, लेकिन दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इस बार नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पसंद से तय होंगे। स्वयं राहुल गांधी के निर्देश पर ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की ओर से इस संबंध में रायशुमारी भी शुरू कर दी गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर दिल्ली की सातों सीटों पर उनकी राय ली जा रही है।

हालांकि हर सीट से तीन-तीन संभावित नाम प्रदेश स्तर से भी एआइसीसी की स्क्री¨नग कमेटी को भेजे जाएंगे, लेकिन उन नामों के साथ रायशुमारी के नामों का भी मिलान किया जाएगा। जिन नामों पर सर्वाधिक सहमति होगी, पार्टी उन्हें ही लोकसभा का टिकट देगी।

रायशुमारी की इस प्रक्रिया के बीच विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से दावेदारी जता रहे संभावित उम्मीदवार भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इन नेताओं की ओर से फेसबुक और वाट्सएप पर समर्थक कार्यकर्ताओं से अपने पक्ष में राय देने का अनुरोध किया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह रायशुमारी इसी सप्ताह पूरी हो जाएगी।

दूसरी तरफ एआइसीसी की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 30 जनवरी को एक पत्र जारी कर प्रदेश कांग्रेस से 20 फरवरी तक संभावित लोकसभा प्रत्याशियों के नाम भेजने का निर्देश दिया था। बुधवार को यह समय सीमा खत्म हो गई, जबकि प्रदेश के स्तर पर अभी तक ऐसी कोई सूची फाइनल नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यालय ने कई दिन पहले सभी 14 जिलाध्यक्षों को अपनी-अपनी लोकसभा सीट से संभावित और जिताऊ उम्मीदवारों के नाम देने के लिए कहा था। प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की पहली बैठक भी बृहस्पतिवार को ही हुई। ऐसे में दिल्ली के संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने में कुछ वक्त और लग सकता है। -----------

अभी तक तो चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भी जारी नहीं की है। सभी सातों सीटों के उम्मीदवार इस अधिसूचना के बाद ही घोषित किए जाएंगे। संभावित नामों पर विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही एक सूची एआइसीसी की स्क्री¨नग कमेटी को भेज दी जाएगी।

-शीला दीक्षित, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।