Move to Jagran APP

दरोगा बनकर वृद्धा से लाखों के जेवर ठगे

- सीआर पार्क बी-ब्लाक की घटना पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा - लुटेरों के सक्रिय होने

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 08:20 PM (IST)
Hero Image
दरोगा बनकर वृद्धा से लाखों के जेवर ठगे

- सीआर पार्क बी-ब्लाक की घटना, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

- लुटेरों के सक्रिय होने की बात कहकर उतरवाए जेवर

- असली के बजाय नकली जेवर थमाकर साथियों समेत हुआ फरार जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

कथित दरोगा बनकर वृद्धा से लाखों के जेवर ठगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सीआर पार्क थाना क्षेत्र की है। वृद्धा को शक न हो, इसके लिए उसने एक साथी को डांटकर उसकी चेन उतरवाई और कागज में लपेटकर उसे दी। इसके बाद ऐसा ही वृद्धा के साथ कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

सीआर पार्क बी-ब्लाक में 62 वर्षीय पंक्ति भस्करला भाई के साथ रहती हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह बी-ब्लाक पार्क में टहलने जा रही थी। इसी बीच एक युवक आया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताया। इसी दौरान उसका एक साथी वहां आया तो वृद्धा को झांसा देने के लिए खुद को दरोगा बताने वाले युवक ने उसे डांटते हुए कहा कि क्षेत्र में लुटेरे सक्रिय हैं, चेन पहनकर मत घूमो। यह कहते हुए उसने उसकी चेन उतरवाकर कागज में लपेटी और उसे दे दी। इसके बाद यही बात पंक्ति भस्करला से कही और उनकी तीन तोले सोने की चेन व पांच तोले के कंगन कागज में लपेटकर एक बैग में रखकर उन्हें थमा दिए। इसके बाद आरोपित कथित दरोगा दो साथियों के साथ बाइक पर बैठकर चला गया। पीड़िता ने उसके जाने के बाद बैग खोलकर देखा तो उसमे नकली चेन व कंगन मिले। तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।