VIDEO: जेल में भी ऐश की जिंदगी बिता रहा सुकेश चंद्रशेखर, पहनता है लाखों की चप्पल; पोल खुली तो निकल पड़े आंसू
Sukesh Chandrasekhar Mandoli Jail दिल्ली की मंडोली जेल में रेड मारकर ठग सुकेश चंद्रशेखर की सेल से लग्जरी सामान जब्त किया गया है। इस दौरान अपना सामान जाते देख सुकेश फूट-फूटकर रोता नजर आया। 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में सुकेश जेल में बंद है।
By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 23 Feb 2023 12:50 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail) में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) का गुरुवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
2 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इस सीसीटीवी वीडियो में छापेमारी के दौरान सुकेश की सेल से पकड़े गए लग्जरी सामान को भी दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंडोली जेल प्रशासन के हवाले से यह वीडियो जारी किया है।
#WATCH | Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar’s jail cell. CCTV visuals from Mandoli jail shared by sources show Sukesh after raids caught items in his jail cell.
(Source: Mandoli Jail Administration) pic.twitter.com/Fr77ZAsGbF
— ANI (@ANI) February 23, 2023
इस संबंध में जेल अधिकारी ने कहा कि वीडियो लीक करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जेल प्राधिकरण जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिसने सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया। यह वीडियो पिछले साल दिसंबर माह का बताया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला।
(सोर्स: मंडोली जेल प्रशासन) pic.twitter.com/66NuQtFWMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
CCTV वीडियो में जेल अधिकारी, सीआरपीएफ कर्मियों के साथ हैंड मेटल डिटेक्टर से सुकेश और उसके सामान की तलाशी लेते दिख रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि तलाशी में सुकेश के पास से 1.50 लाख रुपए की गूची की चप्पल और 80 हजार रुपये की दो जींस मिली है।
जेल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वीडियो प्रसारित किसने किया, इसकी जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। बता दें कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है, क्योंकि इस वक्त सुकेश रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को धोखा देने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में ईडी की कस्टडी में है।वीडियो में जेलर दीपक शर्मा अन्य अधिकारियों और स्टाफ के साथ सुकेश की सेल में आते हुए नजर आ रहे हैं। उनको देखकर वह खड़ा हो जाता है। जेल कर्मियों के साथ सीआरपीएफ जवान भी दिखाई दे रहे हैं। वह अंदर घुसते ही सुकेश के सामान को खंगालना शुरू कर देते हैं। उसके गद्दे को चेक करते हैं और चादर को झाड़ते हैं।
एक कर्मी शौचालय में जाकर मेटल डिटेक्टर से जांच करता है। एक अन्य कर्मी सुकेश के हाथ ऊपर कराकर हैंड मेटल डिटेक्टर से ही उसकी जांच करता है। कर्मियों के सेल से निकलने के दौरान ही सुकेश रोता हुआ नजर आ रहा है। वह आंखों से आंसू पोंछता भी दिखाई दे रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।