पत्थर व पटाखे फेंकने पर हुआ था विवाद
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : मालवीय नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में बृहस्पतिवार को बच्चों के
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 10:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
मालवीय नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में बृहस्पतिवार को बच्चों के बीच लड़ाई पत्थर व पटाखा फेंकने के कारण हुई थी। इसमें मूलरूप से हरियाणा के मेवात (नूंह) निवासी मोहम्मद अजीम (8) की मौत हो गई थी। अजीम मदरसा दारुल उलूम फरीदिया में पढ़ता था। पुलिस को मदरसे में ही पढ़ने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मदरसे के सामने के खाली प्लॉट में खेल रहा था। तभी पास के वाल्मीकि कैंप में रहने वाले 10 से 13 वर्ष की उम्र के चार बच्चे वहां आ गए। उनमें से एक ने मदरसे के बच्चों पर पत्थर फेंक दिया। विरोध करने पर उसने उन पर पटाखा जलाकर फेंक दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में लड़ाई होने लगी। इसमें अजीम जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही चार बच्चों से पूछताछ की थी। पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें वाल्मीकि कैंप निवासी राजेश बेहोश अजीम को गोद में लेकर मदरसे में जाता दिखाई दे रहा है। बाद में बच्चे को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि कैमरा घटनास्थल से थोड़ी दूर लगा है। इसलिए मारपीट की घटना इसमें साफ तरीके से दर्ज नहीं हो पाई है। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय ¨सह ने बताया कि अजीम की मौत बच्चों के बीच हुई लड़ाई के दौरान हुई है, लेकिन कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। जांच में सांप्रदायिक ¨हसा जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। शुक्रवार को अमन कमेटी की बैठक के बाद लोगों से अपील की गई है कि सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे लोगों से आम नागरिक सावधान रहें। उनकी बातों पर ध्यान न दें।
विवादित है जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस प्लॉट में खेलने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ वह विवादित है। वक्फ बोर्ड इसे अपनी जमीन बताता है। सूत्रों का कहना है कि इसे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) अपनी जमीन बताता है, लेकिन मदरसा चलाने वाले लोग इस जमीन को अपना बताते हैं। इस प्लॉट में से होकर स्थानीय लोग आते-जाते हैं। इस प्लॉट में स्थानीय बच्चे खेलते भी हैं, जबकि मदरसे के लोग इस इस पर आपत्ति करते हैं। मदरसे के लोग इस रास्ते को बंद करना चाहते हैं। वहीं, जामिया मिलिया के कुछ छात्रों ने मदरसा संचालकों पर आरोप लगाया कि मदरसे वाले इस जमीन पर कब्जा किए हैं, लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चों के हित के लिए इसकी बाउंड्री नहीं करवा रहे हैं। इस पर मदरसे के लोगों व जामिया के छात्रों में बहस भी हुई।
पांच लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान मदरसा पहुंचे। सोमनाथ भारती ने दिल्ली सरकार की तरफ से परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। सोमनाथ भारती ने लोगों से कहा कि बच्चे की मौत पर राजनीति न की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।