केजरीवाल सरकार के पास नहीं है कोई विजन : मनोज तिवारी
सियासत - भूजल माफिया और टैंकर माफिया के साथ मिलीभगत करने का भी लगाया आरोप - कहा, दूसर
By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 08:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केजरीवाल सरकार विजनलेस है।
सूचना के अधिकार (आरटीआइ) से मिली जानकारी का हवाला देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली को गत तीन वर्षो में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलने वाले कच्चे पानी की आपूर्ति निरंतर बढ़ रही है। साथ ही इस वर्ष ही इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की जनता पानी की किल्लत से जूझ रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में मनोज तिवारी ने कहा कि बवाना, हैदरपुर एवं इरादत नगर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के प्लाटों को जहा वर्ष 2014 में हरियाणा सरकार से 4,64,607 मिलियन लीटर पानी मिला था वहीं वर्ष 2017 में यह बढ़कर 5,57,672 मिलियन लीटर हो गया। वर्तमान वर्ष के पहले चार महीनों में तो दिल्ली को 1,59,294 मिलियन लीटर पानी मिला। इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार से वर्ष 2017 में 58,79,520 ट्रिलियन क्यूबिक फीट (टीसीएफ) कच्चा पानी मिला तो 2017 में 61,68,960 और इस वर्ष के पहले चार माह में ही 15,61,179 टीसीएफ मिला है। इतना ही नहीं, उत्तराखंड से भी दिल्ली को पानी मिलता है।
दिल्ली में पानी की कमी के लिए तिवारी ने केजरीवाल सरकार की भूजल माफिया और टैंकर माफिया से मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिलने वाले कच्चे पानी को ही सही तरीके से वितरित करने की योजना बनाए तो पानी की किल्लत को दूर किया जा सकता है। तिवारी ने कहा कि पानी के बाद बिजली के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार को घेरा। कहा कि पावर ग्रिड में पूरी बिजली उपलब्ध है, लेकिन केजरीवाल सरकार निजी बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से बिजली कटौती पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। केजरीवाल सरकार का दावा है कि उसका राजस्व बढ़ रहा है लेकिन इसके बाद भी वह दिल्ली की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने में अक्षम साबित हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।