Delhi MCD Ward Committee Polls Result Live: साउथ जोन का चुनाव हुआ टाई, दोबारा काउंटिंग में AAP ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (Delhi MCD ward committee polls result 2024 election) लंबे घमासान के बाद आखिरकार वार्ड कमेटियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव पर मंडरा रहे संकट के बाद छंट गए। बुधवार को होने वाले 12 वार्ड कमेटियों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से महापौर डा. शैली ओबेराय (Mayor Shelly Oberoi) ने मंगलवार की देर रात इनकार कर दिया।
जिस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ( LG VK Saxena) के आदेश पर निगमायुक्त अश्विनी कुमार ने रात करीब 11 बजे सभी जोन के उपायुक्तों को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया। अब वार्ड कमेटियों के चुनाव (MCD ward committee polls result 2024 today) बुधवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सुबह 10 से मतदान शुरू हुआ। जो शाम चार बजे तक चलेंगे। हंगामे के आसार देखते हुए सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
एमसीडी के वार्ड कमेटी के साउथ जोन के चुनाव में हुआ टाई
एमसीडी के वार्ड कमेटी के साउथ जोन का चुनाव टाई हो गया, लेकिन बाद में जब दोबारा काउंटिंग हुई तो AAP को जीत मिली।
शाहदरा नार्थ जोन में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद गुप्ता चेयरमैन पद पर जीते
Delhi MCD Ward Committee Polls Result: चुनाव के बीच महापौर शैली ओबेरॉय का पत्र आया सामने
वार्ड कमेटियों के चुनाव चल रहे हैं इन सबके बीच महापौर (Shelly Oberoi) का पत्र सामने आया। जिसमें कहा गया है कि वह जोन उपायुक्त चुनाव में पीठासीन अधिकारी न बने।
शाहरदरा साउथ में BJP प्रत्याशी संदीप कपूर चेयरमैन पद पर जीते
नजफगढ़ जोन में भाजपा प्रत्याशी अमित खडखड़ी चेयरमैन पद पर जीते
रोहिणी जोन चेयरमैन हारी चुनाव
रोहिणी जोन चेयरमैन चुनाव हारी तो भाजपा तो डिप्टी चैयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए नाम भाजपा प्रत्याशियों ने वापस लिया
रोहिणी जोन में चेयरमैन पद पर AAP जीती
रोहिणी जोन में चेयरमैन पद के लिए मतदान पूरा हो गया है। अब मतगणना शुरू हुई है। जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की।
केशवपुरम जोन चुनाव के प्रत्याशी विजयी
केशवपुरम जोन चुनाव के प्रत्याशी
चेयरमैन योगेश वर्मा( भाजपा) : निर्विरोध विजयी हुए।
किरण बाला बनी सिटी एसपी में डिप्टी चेयरमैन
सिटी एसपी में डिप्टी चेयरमैन बनी किरण बाला और पुनरदीप साहनी स्थायी समिति के सदस्य बने।
करोल बाग में ज्योति गौतम बने डिप्टी चेयरमैन
करोल बाग में ज्योति गौतम डिप्टी चेयरमैन और अंकुश नारंग स्थायी समिति के सदस्य निर्वाचित हुए।
करोल बाग में भी राकेश जोशी निर्विरोध जीते
करोल बाग में भी राकेश जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सिटी एसपी के मो. सादिक निर्विरोध जीते
सिटी एसपी के मो. सादिक निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब करोल बाग जोन के चुनाव होंगे। करोल बाग जोन में भी आप के पास बहुमत है और एक-एक नामांकन के चलते निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है।
Delhi MCD Ward Committee Election: सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
MCD_Delhi वार्ड कमेटी चुनाव के लिए सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया।
महापौर शैली ओबेराय ने चुनाव कराने से किया इनकार
महापौर डा. शैली ओबेराय ने निगमायुक्त को पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति करने से मना करते हुए तर्क दिया था कि चली आ रही प्रक्रिया के अनुसार पार्षदों (AAP vs BJP councilors) को नामांकन के लिए ज्यादा समय नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि महापौर के आदेश के बाद निगम सचिव ने नामांकन करने का आदेश निकालने में पांच दिन का समय लगाया और पार्षदों को केवल तीन दिन का ही समय दिया गया।
LG ने एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद 487 का किया उपयोग
Delhi MCD ward committee polls 2024: दिल्ली नगर निगम में 18 माह की देरी से हो रहे वार्ड कमेटियों के चुनाव पर जनहित को देखते हुए उपराज्यपाल ने एमसीडी एक्ट के अनुच्छेद 487 का उपयोग करते हुए निगमायुक्त को चुनाव कराने के निर्देश दिए।