मेगा पीटीएम में शिक्षकों ने किया अभिभावकों से संवाद
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में रविवार को महा अभिभावक-शिक्ष
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 08:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में रविवार को महा अभिभावक-शिक्षक बैठक (मेगा पीटीएम) का आयोजन किया गया। इसमें स्कूलों में पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षकों से सीधे संवाद के जरिये अपने बच्चे की प्रगति व स्कूल में उनके व्यवहार के बारे में जाना। शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि उनके बच्चे की क्या खासियत है और उनमें क्या कमियां हैं। उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है। पीटीएम में विद्यार्थियों के समग्र विकास, व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन, शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच, निगम की कल्याण योजनाओं व सुकन्या योजना आदि के बारे में भी बताया गया। बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की भूमिका के बारे में उन्हें जागरूक किया गया। एसडीएमसी के शिक्षा निदेशक विश्वेंद्र ¨सह, स्टैं¨डग कमेटी की अध्यक्ष शिखा राय, शिक्षा समिति की चेयरपर्सन डॉ.नंदिनी शर्मा व साउथ जोन की उपशिक्षा निदेशक मंजू खत्री व निगम के स्कूल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार समेत निगम के कई अधिकारी स्कूलों का दौरा कर पीटीएम में शामिल हुए और उन्होंने अभिभावकों से फीडबैक लिया। विश्वेंद्र ¨सह ने बताया कि इस फीडबैक के माध्यम से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और सुधारा जाएगा। डॉ.नंदिनी शर्मा ने कहा कि इस पीटीएम के परिणाम शिक्षा के तौर तरीकों को और अधिक बेहतर बनाने में और बड़ा अनुकूल परिवर्तन लाने में बेहद मददगार साबित होंगे। सभी ने मालवीय नगर, शाहपुर जाट, लाजपत नगर-3 व पुष्प विहार आदि स्कूलों का दौरा किया। स्कूल स्वास्थ्य योजना के डॉक्टरों और स्टाफ ने सभी जोन के 20 -20 स्कूलों में जाकर शारीरिक और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। मालवीय नगर के स्कूल में बच्चों को ई-स्लेट भी वितरित की गई। इससे बिना कागज खराब किए बच्चे लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी फेस-3 स्थित एसडीएमसी बाल विद्यालय में पीटीएम के दौरान लघु फिल्म के माध्यम से अभिभावकों को डेंगू-मलेरिया से बचाव व बाल यौन उत्पीड़न आदि के बारे में जागरूक किया गया। ¨प्रसिपल असमां कमर व स्कूल इंचार्ज गुड़िया नूरजहां ने बच्चों को सफाई का महत्व बताया, वहीं, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एसडीएमसी विद्यालय में ¨प्रसिपल मनसब जोशी ने अभिभावकों को बताया कि वे बच्चों की पढ़ाई के साथ ही उनके दैनिक व्यवहार पर भी ध्यान दें। पीटीएम के दौरान स्कूलों में अभिभावकों को स्वच्छता किट व पर्चे बांटे तथा मच्छरजनित बीमारियों से रोकथाम और पर्यावरण से जुड़े नेक काम करने की प्रेरणा दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।