पालम में मेट्रो शुरू होने से आसपास के क्षेत्र की बदली आबोहवा
मेट्रो लाइन शुरू होने से जहां पालम के लोगों को आवाजाही में सहूलियत हुई तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन के आसपास का क्षेत्र स्थानीय लोगों के लिए घुमने-फिरने व समय बिताने का स्पॉट बनता जा रहा है। इसके पीछे यहां की साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने का स्थान व खान-पान से जुड़े स्टॉल का विकास जैसे कई कारण है। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक से बाहर निकलते ही लोगों की चहल-पहल व शांति से यहां रौनक का माहौल देखने को मिलता है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 09:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : मेट्रो लाइन शुरू होने से जहां पालम के लोगों को आवाजाही में सहूलियत हुई तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन के आसपास का क्षेत्र स्थानीय लोगों के लिए घूमने-फिरने व समय बिताने का स्पॉट बनता जा रहा है। इसके पीछे यहां की सफाई, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने का स्थान व खान-पान से जुड़े स्टॉल का विकास जैसे कई कारण है। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक से बाहर निकलते ही लोगों की चहल-पहल व शांति से यहां रौनक का माहौल देखने को मिलता है।
मेट्रो स्टेशन के आसपास किसी के पार्क की सुविधा नहीं है। ऐसे में अब तक मेट्रो स्टेशन से सटी डीडीए सोसायटी के लोग टहलने व खेलने-कूदने के लिए द्वारका का रुख करते थे। ज्ञात हो कि मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के कारण कई सालों से इस सड़क पर आवाजाही की सुविधा बंद थी। डीएमआरसी की ओर से तैयार इस सड़क को चार लेन में विभाजित किया गया है। इसमें से दो लेन में रोजाना शाम बच्चे खेलते-कूदते नजर आते हैं, वहीं बुजुर्ग व महिलाएं यहां टहलने के साथ बातें करती नजर आती हैं। रितु बताती हैं कि अमूमन सड़कों पर भीड़-भाड़, पार्किंग व अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आसपास के माहौल को काफी प्रभावित करता है, लेकिन इस रोड पर काफी शांति रहती है। हरियाली होने के कारण यहां स्वच्छ व ठंडी हवा को महसूस किया जा सकता है। पास में पुलिस स्टेशन होने के कारण सुरक्षा को लेकर भी कोई भय नहीं है। खाने-पीने के लिहाज से यहां नई-नई स्टॉल खुलने लगी है। इसके अलावा सड़क की दूसरी तरफ मुख्य बाजार व खान-पान से जुड़े ब्रांडेड आउटलेट भी अब खुल गए है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस रोड की खूबसूरती व शांति को ऐसे ही बरकरार रखे, ताकि वे रोजाना यहां खाना-खाने के बाद टहलने आ सके। साहिल बताते हैं कि जो लोग वाहन चलाना सीख रहे हैं, वे यहां रोजाना आकर अभ्यास कर सकते हैं। भीड़भाड़ नहीं होने के कारण यहां दुर्घटना की संभावना भी कतई नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।