आड-इवेन के बीच दिल्ली में मेट्रो सेवा प्रभावित, मुसाफिरों की बढ़ी मुश्किल
दिल्ली में आड-इवेन के दूसरे चरण के पहले दिन मेट्रो ने यात्रियों को धोखा दे दिया। रेड मेट्राेे लाइन पर ट्रेनों की धीमी आवृत्ति के कारण शहादरा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो परिचान को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है।
नई दिल्ली । दिल्ली में आड-इवेन के दूसरे चरण के पहले दिन मेट्रो ने यात्रियों को धोखा दे दिया। रेड मेट्राेे लाइन पर ट्रेनों की धीमी आवृत्ति के कारण शहादरा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो परिचान को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है।
कश्मीरी गेट से तीस हजारी के बीच तकनीकी कारणाें से यह सेवा बाधित हो गई है। सूत्रों के मुताबिक ओवर हेड वायर टूटने से आधा दर्जन से ज्यादा स्टेशनों पर सेवा बाधित हुइ है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक सूचना नहीं मिली है कि यह सेवा कब तक बहाल होगी।
शाहदारा मेट्रो रूट बंद होने से यहांं से नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यात्री इस जिज्ञासा में कि यह सेवा कब बहाल होगी, एक काउंट से दूसरे काउंटर पर टहलते रहे।