आइजीआइ पर मोबाइल की तस्करी में एक धरा
जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने मोबाइल की तस्करी में 53 ंवर्षीय भारतीय तस्कर को ि
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 May 2018 08:08 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने मोबाइल की तस्करी में 53 ंवर्षीय भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100 आइफोन एक्स बरामद हुए हैं। इनकी कीमत 85.61 लाख रुपये से ज्यादा है। तस्कर दुबई से दिल्ली आया था। कस्टम अधिकारी कस्टम एक्ट 1962 के तहत फोन जब्त कर तस्कर से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि भारत में आइफोन एक्स की भारी मांग है, जिस कारण तस्कर मोबाइल लेकर दिल्ली आया था। कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना चार मई की है।
इंडिगो का विमान (फ्लाइट संख्या 6ई-048) दुबई से दिल्ली आया था। इससे उतरा संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। तभी कस्टम अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 100 आइफोन एक्स बरामद हुए, जिसके बाद मोबाइल जब्त और तस्कर को गिरफ्तार करि लिया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।