मोबाइल ट्रैकर से वकीलों ने झपटमार को दबोचा
जो काम पुलिस को करना चाहिए, उसे वकीलों ने कर दिखाया। विवेक विहार इलाके में वकीलों की होशियारी से शातिर झपटमार सलाखों के पीछे पहुंच गया। बदमाश ने एक दिन पहले ही आनंद विहार में एक वकील की पत्नी का पर्स झपटा था। वकील अपने साथियों के साथ मोबाइल ट्रैकर की मदद न सिर्फ झपटमार तक पहुंच गए। बल्कि झपटमारों के गुप्त अड्डे का भी पता लगा लिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल बदमाशों ने बिजली विभाग के एक बंद पड़े कार्यालय को ही अड्डा बना रखा था। यहीं पर लूट और झपटमारी से मिले माल का बंटवारा होता था। पकड़े गए आरोपित की पहचान नरेश (22) निवासी शिव विहार, करावल नगर के रूप में हुई है। इसके पास से बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस इससे पूछताछ कर इसके साथियों का पता लगाने में जुटी है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 08:57 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : जो काम पुलिस को करना चाहिए, उसे वकीलों ने कर दिखाया। विवेक विहार इलाके में वकीलों की होशियारी से शातिर झपटमार सलाखों के पीछे पहुंच गया। बदमाश ने एक दिन पहले ही आनंद विहार में एक वकील की पत्नी का पर्स झपटा था। वकील अपने साथियों के साथ मोबाइल ट्रैकर की मदद न सिर्फ झपटमार तक पहुंच गए, बल्कि उसके गुप्त अड्डे का भी पता लगा लिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल बदमाशों ने बिजली विभाग के एक बंद पड़े कार्यालय को ही अड्डा बना रखा था। यहीं पर लूट और झपटमारी से मिले माल का बंटवारा करते थे। पकड़े गए आरोपित की पहचान नरेश (22) निवासी शिव विहार, करावल नगर के रूप में हुई है। उसके पास से बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है।
नवीन शाहदरा निवासी एडवोकेट सुदेश चौधरी व एडवोकेट रमेश कुमार सोमवार रात अपने परिवारों के साथ क्रॉस रिवर मॉल में खाना खाने गए थे। यहां से बाहर निकले तो होटल लीला की ओर से आए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने सुदेश की पत्नी का पर्स छीन लिया। पर्स में दस हजार रुपये के अलावा, मोबाइल, मंगलसूत्र और घर की चाबियां थीं। सुदेश ने फौरन अपने दूसरे मोबाइल से जीमेल के जरिये पत्नी के मोबाइल की लोकेशन चेक ली तो वह कुछ किलोमीटर आगे ज्वाला नगर इलाके में जाकर बंद हो गई। सुदेश वापस लौट आए। अगले दिन मोबाइल ऑन हुआ तो सुदेश साथी एडवोकेट र¨वद्र तोमर, जितेंद्र चौधरी और रमेश कुमार के साथ दोपहिया वाहनों से लोकेशन का पीछा करने लगे। लोकेशन का पीछा करते-करते सभी विवेक विहार पहुंच गए, इस बीच लोकेशन बार-बार बदल रहा था। इस दौरान उन्हें एक युवती की चीख सुनाई दी। दरअसल वही बदमाश सिमरन (23) नामक युवती से बैग झपटकर भाग रहा था। इस पर चारों वकील और कुछ अन्य लोग बदमाश के पीछे दौड़े और उसे दबोच लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए नरेश के पास से सिमरन के पर्स के साथ सुदेश की पत्नी का मोबाइल बरामद हो गया। बाद में पुलिस आरोपित को लेकर संकरी गली में स्थित बिजली विभाग के बंद पड़े दफ्तर में पहुंची। यहां एक कमरे में कई पर्स पड़े थे। यहां से सुदेश की पत्नी का पर्स और चाबियां बरामद हुईं। अंदर स्मैक की कई खाली पुड़िया भी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।