Move to Jagran APP

पूर्व प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली किशनगढ़ इलाके में मार्च में हुई महिला की हत्या में पुलिस न

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 06:23 AM (IST)
Hero Image
पूर्व प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

किशनगढ़ इलाके में मार्च में हुई महिला की हत्या में पुलिस ने उसके पति व पति की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पति की पहचान किशनगढ़ निवासी राहुल कुमार मिश्रा (32) और मयूर विहार निवासी उसकी प्रेमिका पद्मा तिवारी (33) के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले हैं। पद्मा गुरुग्राम में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती है। वहीं, राहुल नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। राहुल की पत्नी पूजा राय (26) गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक्जीक्यूटिव थी। राहुल व पद्मा ने पहले तो जूस में जहरीला पदार्थ डालकर पूजा को पिलाया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर फर्जी सुसाइड लेटर लिखकर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।

दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि 16 मार्च को वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल से कॉल आई थी कि राहुल पत्नी पूजा राय को मृत अवस्था में लाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत जहर से हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के घर से बरामद सुसाइड नोट की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। इस पर पुलिस का यह शक और गहरा हो गया कि उसकी हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने सुसाइड नोट लिखकर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। चूंकि महिला की शादी को अभी सात साल पूरे नहीं हुए थे, इसलिए मजिस्ट्रेट ने भी इस मामले की जांच की।

जांच में पता चला कि राहुल और पद्मा धनबाद में नर्सरी से 12वीं तक एक ही साथ पढ़े हैं। फिर दोनों अलग-अलग पढ़ाई करने चले गए और कई साल तक संपर्क में नहीं रहे। वर्ष-2015 में स्कूल के दोस्तों ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसमें पद्मा और राहुल दोनों थे। एक बार फिर दोनों की बातचीत होने लगी। दोनों दिल्ली में एक-दूसरे से मिलने लगे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले इसके खिलाफ थे। इस कारण राहुल की शादी झारखंड की ही रहने वाली पूजा राय से मार्च 2017 में हो गई, लेकिन राहुल और पद्मा का मिलना-जुलना जारी रहा। पूजा को भी इस बात की जानकारी थी।

अक्टूबर 2018 में राहुल के कहने पर पूजा ने पद्मा से संपर्क किया कि वह उसका सीवी अपडेट करवाए और उसे नौकरी दिलाए। पूजा इन दोनों के संबंधों पर ताने भी मारती थी। इसलिए दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। वारदात वाले दिन पद्मा जूस में जहर मिलाकर पूजा के घर गई और उसे पिला दिया। इससे पूजा की मौत हो गई। फिर पद्मा ने एक फर्जी सुसाइड नोट लिखकर रख दिया। वारदात के वक्त राहुल अपने ऑफिस में था। पद्मा ने राहुल को पूजा की हत्या की सूचना दे दी, लेकिन जांच में पता चला कि वारदात वाले दिन पद्मा पूजा के घर आई थी। यहीं से दोनों की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।