Move to Jagran APP

बुजुर्ग गार्ड को ऑटो चालक समझ युवक ने गला रेता

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: ऑटो चालक से बदला लेने के चक्कर में मणिपुर के एक युवक ने ऑटो में सो

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 10:23 PM (IST)
Hero Image
बुजुर्ग गार्ड को ऑटो चालक समझ युवक ने गला रेता

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: ऑटो चालक से बदला लेने के चक्कर में मणिपुर के एक युवक ने ऑटो में सो रहे बुजुर्ग गार्ड रामबहादुर (65) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बुजुर्ग गार्ड जब ऑटो में सो रहे थे तो आरोपी को लगा कि वही ऑटो चालक है, जिसके साथ उसका झगड़ा हुआ था। उसी चक्कर में गार्ड की हत्या कर दी। हालांकि, सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ¨बजू को गिरफ्तार कर लिया।

दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि रामबहादुर अपने परिवार के साथ हुमायूंपुर गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी दो बेटे और उनकी पत्नियां हैं। रामबहादुर पिछले पांच सालों से बीए ब्लॉक में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। मंगलवार देर रात वह ऑटो पार्किंग में एक ऑटो में सो रहे थे। अलसुबह करीब पौने तीन बजे किसी ने उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में वह अपने घर पहुंचे। उनके बेटे राजकुमार ने उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का सारा सामान सुरक्षित था इसलिए पुलिस ने रंजिश के एंगल से जांच शुरू की। बॉक्स

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया

पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की और वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक लड़का आते दिख रहा है और उसके हाथ में धारदार हथियार था। फिर हमला कर भागते हुए दिखा। पुलिस ने फुटेज की मदद से उसे बाद में धर दबोचा। उसकी पहचान ¨बजू के रूप में हुई । वह हुमायूंपुर गांव में रहता है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसका एक ऑटो चालक से झगड़ा हुआ था। वह ऑटो चालक को सबक सिखाना चाह रहा था। उसने गार्ड को ऑटो में लेटा देखा तो सोचा ये वही चालक है, जिससे उसका झगड़ा हुआ था। इसलिए पीछे से हमला कर दिया। लेकिन, बाद में पता चला कि वह चालक नहीं था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।