Move to Jagran APP

तुषार हत्याकांड: स्कूल में चार छात्रों ने की थी पिटाई, चेहरे और गले पर मारे मुक्के

बाथरूम में आरोपियों ने छात्र के चेहरे और गले पर मुक्के मारे। इससे तुषार बेसुध होकर गिर गया। आरोपी छात्र बाथरूम से बाहर निकल गए।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 04 Feb 2018 09:42 AM (IST)
Hero Image
तुषार हत्याकांड: स्कूल में चार छात्रों ने की थी पिटाई, चेहरे और गले पर मारे मुक्के

नई दिल्ली [जेएनएन]। करावल नगर के सादतपुर स्थित जीवन ज्योति स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र तुषार (16) की हत्या की गई थी। स्कूल से मिले सीसीटीवी फुटेज और कुछ छात्रों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक फरार है।

नहीं पता चला झगड़े का कारण 

पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी छात्र तुषार की कक्षा में ही पढ़ते हैं। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि उनके बीच झगड़ा किस कारण से हुआ था। पुलिस उपायुक्त डॉ.एके सिंगला ने बताया कि आरोपी छात्र नाबालिग हैं। शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल में तुषार के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया। परिजनों ने शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

स्कूल जाते वक्त हुआ था विवाद 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुकमीरपुर एक्सटेंशन में रहने वाला तुषार बृहस्पतिवार सुबह स्कूल जा रहा था, तभी इन छात्रों के साथ उसका विवाद हुआ था। इसके बाद सभी छात्र स्कूल पहुंच गए। सुबह 10 बजे स्कूल में इंटरवल हो गया। इस दौरान फिर उनमें कहासुनी हुई। इसके बाद तुषार बाथरूम गया तो पीछे-पीछे ये चारों छात्र भी पहुंच गए।

छात्र के चेहरे और गले पर मारे मुक्के 

आरोप है कि बाथरूम में आरोपियों ने छात्र के चेहरे और गले पर मुक्के मारे। इससे तुषार बेसुध होकर गिर गया। आरोपी छात्र बाथरूम से बाहर निकल गए। इसके बाद स्कूल प्रशासन को पता चला कि बाथरूम में तुषार बेसुध पड़ा है। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

छात्र की तलाश में छापेमारी जारी 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छात्र पीछे-पीछे जाते और फिर वहां से बाहर निकलते नजर आए हैं। ये चारों छात्र तुकमीरपुर इलाके में ही रहते हैं और तुषार की कक्षा में पढ़ते हैं। जांच टीम हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ कर रही है, जबकि एक अन्य छात्र की तलाश में छापेमारी जारी है।

परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

बृहस्पतिवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआत में संदिग्ध हालात में मौत करार दिया गया था। हालांकि परिजनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया, जबकि परिजन शुरुआत से ही हत्या की आशंका जता रहे थे।

शरीर पर चोट के निशान 

तुषार के चचेरे भाई रवि ने कहा था कि शरीर पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाया था। स्कूल प्रशासन ने भी शुरुआत में तुषार की तबीयत खराब होने की बात कही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से इस मामले में पर्दा उठ गया।

लापरवाही सामने आई तो होगी कार्रवाई

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोपों पर पुलिस उपायुक्त डॉ. एके सिंगला ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई तो जरूर कार्रवाई होगी। दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों से पूछताछ की गई है। इसके आधार पर ही हत्या का केस दर्ज हुआ है। 

यह भी पढ़ें: प्रेम-प्रसंग मे युवती के परिजनो ने मां के सामने बेटे का गला काटा

यह भी पढ़ें: प्रेम में आड़े आई मजहब की दीवार, परिजनों के सामने प्रेमी की गला रेत कर हत्‍या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।