ठंड में शौचालय ही ताप गए स्वच्छता के दुश्मन
किशन कुमार, नई दिल्ली देश को स्वच्छ-स्वस्थ बनाने के लिए सरकार की तरफ से व्यापक पैमाने पर अि
By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 03:01 AM (IST)
किशन कुमार, नई दिल्ली
देश को स्वच्छ-स्वस्थ बनाने के लिए सरकार की तरफ से व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह शौचालय बनवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छता प्रहरी भी तैनात किए जा रहे हैं लेकिन, स्वच्छता के कुछ दुश्मनों को यह सब रास नहीं आ रहा है, तभी तो ये पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर लगे नम्मा शौचालय को ही ताप गए। करीब दो साल पहले स्वच्छता अभियान के तहत तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रीत विहार इलाके से दिल्ली में नम्मा शौचालय की शुरुआत की थी। उत्तरी दिल्ली में करीब दस नम्मा शौचालय लगाए गए थे, जिसमें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने लगा यह शौचालय भी एक है। लेकिन, गंदगी से निजात दिलाने के लिए बने इस शौचालय की देखरेख में इस कदर लापरवाही बरती गई कि दो साल में यह खुद गंदगी का शिकार हो गया और लोगों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया। इस समय शौचालय के आसपास असामाजिक तत्व डेरा जमाते हैं। दो महीने पहले तो इन लोगों ने हद ही कर दी। ठंड शुरू ही हुई थी कि असामाजिक तत्वों ने अलाव के रूप में शौचालय को ही जलाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण शौचालय को जलाया जाना अब भी जारी है। दक्षिण भारत से लिया गया था मॉडल : नम्मा शौचालय का मॉडल दक्षिण भारत का है। वहीं से प्रेरित होकर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) द्वारा निर्मित इन नम्मा शौचालयों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली में लगाया गया था। दिव्यांगों के लिए है सुविधाजनक :
नम्मा शौचालयों में दो पुरुष व दो महिलाओं के लिए केबिन हैं। इसमें एक-एक केबिन दिव्यांग पुरुष व महिला के लिए है। शौचालय तक पहुंचने के लिए रैंप भी बनी हुई है। हाथ धोने के लिए बेसिन है। वहीं, शौचालय तक कोई पशु न पहुंचे, इसके लिए बाहर रेलिंग भी है। 25 साल है उम्र : नम्मा शौचालय का ठीक से रखरखाव किया जाए तो इसकी उम्र 25 साल है। लेकिन, विभागीय अनदेखी के कारण पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर लगा नम्मा शौचालय दो साल भी नहीं चल पाया। अब हालत यह है कि असामाजिक तत्व इसे जलाकर अपनी ठंड मिटाने में लगे हुए हैं।
---------- लोगों की सुविधा के लिए ही इस तरह के मॉडर्न शौचालय लगवाए गए थे। शौचालय में आग लगाए जाने की एफआइआर दर्ज करा दी गई है। इसकी जांच कराई जाएगी। जिन लोगों ने यह हरकत की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- वाइएस मान, निदेशक, जनसंपर्क, उत्तरी दिल्ली नगर निगम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।