नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अतिथि शिक्षक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
अपराध - अभिनय प्रतिभा जांच के दौरान निजी अंगों को छूने का आरोप - तिलक मार्ग थाना पुलि
By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 07:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अतिथि शिक्षक पर एक छात्रा ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि गत दिनों जब वह अभिनय प्रतिभा जांच में शामिल होने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आई थी तब गलत इरादे से शिक्षक ने उसके निजी अंग को छूआ था। पहले छात्रा ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। परिणाम जारी होने पर छात्रा को पता चला कि वह फेल हो गई है तब उसने बीते बुधवार को तिलक मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
डीसीपी नई दिल्ली जिला मधुर वर्मा के मुताबिक, आरोपित अतिथि शिक्षक का नाम सुरेश सेठी (65) है। वह यमुनापार में परिवार के साथ रहते हैं और कुछ साल पहले तक वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शिक्षक थे। वह यहां के बेहतर शिक्षक माने जाते हैं। उनकी योग्यता व लंबे समय तक योगदान देने के कारण ही सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें बतौर अतिथि शिक्षक नेशनल स्कूल में रख लिया गया। पुलिस के मुताबिक, हर साल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिले के लिए अभिनय प्रतिभा जांच होती है। देशभर के बच्चे इसमें शामिल होते हैं। बीते दिनों जांच प्रक्रिया के दौरान 25-25 की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। करीब आठ दिनों पूर्व पीड़ित छात्रा इसमें शामिल हुई। उस दिन करीब 20 छात्र-छात्राएं हॉल में मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान अलग-अलग पोज में खड़ा होने को कहा जाता है। छात्रा से सभी के सामने अलग-अलग पोज में खड़ा होने के लिए कहा गया था। इस दौरान गलती करने पर छात्रा को सुरेश सेठी ने गाइड किया था। बीते दिनों परिणाम घोषित होने पर वह फेल हो गई तब काफी रोई थी और सुरेश सेठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।