Move to Jagran APP

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की सेहत और लंबी उम्र के लिए दिल्ली में आज होगा महामृत्युंजय हवन यज्ञ

एक चुनावी रैली में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी। इस हमले के बाद दुनिया समेत भारत ने भी दुख जताया था। राजधानी दिल्ली में आज हिंदू महासभा द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय जप हवन यज्ञ कराया जाएगा। जिसमें ट्रंप के शत्रु विनाश तथा पूर्व राष्ट्रपति के स्वस्थ रहने की कामना होगी।

By Nimish Hemant Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 16 Jul 2024 12:43 PM (IST)
Hero Image
Donald Trump Health: ट्रप की हेल्थ को लेकर दुनिया समेत भारत में भी मांगी जा रही दुआ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर हो रहे चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली में एक सरफिरे ने गोली मारकर जान लेने की कोशिश की।

हालांकि वह गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई , लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर इस तरह के हमले की घटना ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर गहरी चिंता जताई है। यही नहीं देश के आम लोग भी ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाता रहे हैं साथ ही ईश्वर से उनके लंबी आयु की कामना कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज हिंदू सेना द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की लंबी उम्र की कामना व शत्रु बाधा दूर करने के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जप हवन व यज्ञ का आयोजन किया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बालबाल बच गए हैं।

लेकिन इस हमले ने स्पष्ट किया है कि जिहादी मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि दुनिया से आतंकवाद खत्म हो और दुनिया में शांति स्थापित हो, इसलिए वे नहीं चाहते कि डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनें, इसीलिए यह हमला किया गया।

गुप्ता ने आगे बताया कि यह दीर्घायु यज्ञ एवं सवा लाख महामृत्युंजय जप हवन एवं शत्रु बाधा निवारण पूजा बगलामुखी पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्तिनंद सरस्वती जी द्वारा संपन्न करायी जायेगी।

इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन दिलशाद गार्डन स्थितमां बगलामुखी शांति पीठ में दोपहर में होगा। इसी तरह देश भर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप के दीर्घायु होने तथा उन्हें सुरक्षित रखने को लेकर कामना की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं तथा ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति स्वस्थ रहें।

यह भी पढ़ें: Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच सिसोदिया की याचिका पर आज करेगी सुनवाई, Excise Policy Scam का है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।