Move to Jagran APP

Chakka Jam: दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन साढ़े पांच घंटे तक रहे बंद, जानिए चक्‍का जाम का असर

कृषि कानूनों के खिलाफ चक्का जाम के मद्देनजर शनिवार को सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के तीन कॉरिडोर के 10 स्टेशन करीब साढ़े पांच घंटे तक बंद रखे गए। उन स्टेशनों से यात्रियों की आवाजाही बंद रही। इस वजह से यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 04:39 PM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2021 04:39 PM (IST)
वायलेट लाइन पर खान मार्केट से लाल किला तक सभी स्टेशन रहे बंद

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कृषि कानूनों के खिलाफ चक्का जाम के मद्देनजर शनिवार को सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के तीन कॉरिडोर के 10 स्टेशन करीब साढ़े पांच घंटे तक बंद रखे गए। इस दौरान उन स्टेशनों से यात्रियों की आवाजाही बंद रही। इस वजह से यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। लिहाजा, कई यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की। दोपहर 3:54 बजे सभी स्टेशन खोल दिए गए और मेट्रो का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया।

दोपहर 3:54 बजे खोल दिए गए सभी स्टेशन

हालांकि, 10 स्टेशनों के अलावा मेट्रो के सभी स्टेशनों से सामान्य दिनों की तरह यात्रियों की आवाजाही हुई। बंद किए गए 10 में से नौ स्टेशन वायलेट लाइन के हैं। इसलिए वायलेट लाइन पर ही परिचालन ज्यादा प्रभावित रहा। इस दौरान वायलेट लाइन पर खान मार्केट से लेकर लाल किला तक सभी स्टेशनों को बंद रखा गया। इनमें इंडिया गेट, आइटीओ व लाल किला के आसपास स्थित सभी मेट्रो स्टेशन शामिल रहे।

परिचालन हुआ सामान्य

परिचालन के दौरान उन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनें नहीं रुक रही थीं। इस बाबत मेट्रो ट्रेन के अंदर उद्घोषणा भी की जा रही थी। सबसे पहले सुबह 10:30 बजे वायलेट लाइन पर केंद्रीय सचिवालय से लाल किला के बीच सभी सात स्टेशन व यलो लाइन के विश्वविद्यालय स्टेशन को बंद किया गया। इसमें केंद्रीय सचिवालय व मंडी हाउस स्टेशन भी शामिल रहे। केंद्रीय सचिवालय यलो लाइन व मंडी हाउस ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। बाद में सुबह 11:15 बजे खान मार्केट व नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया। दोपहर 3:54 बजे परिचालन सामान्य होने के बाद यात्रियों को राहत मिली।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.