Coronavirus News Update: दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत, सामने आए 7053 नए मामले
Coronavirus News Update दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में एक दिन में सौ से अधिक मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत होने की पुष्टि की गई थी।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेहद जानलेवा साबित होने लगा है। बृहस्पतिवार को कोरोना के 7053 नए मामले आए। वहीं 6462 मरीज ठीक हुए। लेकिन चिंता का विषय यह है कि पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में एक दिन में सौ से अधिक मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत होने की पुष्टि की गई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग तरफ से पहले यह कहा गया था कि जून के पहले व दूसरे सप्ताह में कोरोना से सौ मरीजों की मौत की घटना हुई थी। तब अस्पतालों द्वारा उसकी रिपोर्ट देर से किए जाने के कारण हेल्थ बुलेटिन में भी देर से शामिल किया गया था।
थोड़ी राहत की बात यह दिख रही है कि संक्रमण दर 15.26 फीसद से घटकर 11.71 फीसद हो गई है। आठ नवंबर को संक्रमण दर 15.26 फीसद पर पहुंच गई थी।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के चार लाख 67 हजार 28 मामले आ चुके हैं। जिनमें से चार लाख 16 हजार 580 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 89.19 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 7332 पहुंच गई है। अभी मृत्यु दर 1.57 फीसद है।
43,116 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
मौजूदा समय में कुल 43,116 सक्रिय मरीज हैं। पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या इतनी पहुंची है। 8588 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 929 व कोविड हेल्थ सेंटर में 294 मरीज भर्ती हैं। वहीं 26,252 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहें हैं।24 घंटे में 19,752 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच
दिल्ली में अब तक कुल 53 लाख 22 हजार 274 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 60,229 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 19,752 सैंपल की आरटीपीसीआर व 40,477 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इस तरह आरटीपीसीआर जांच में बढ़ोतरी हुई है।कंटेनमेंट जोन हुए 4141कोरोना के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा समय में 4141 कंटेनमेंट जोन हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।