Move to Jagran APP

बारहवीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं कल से, इन बातों का रखें ध्‍यान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। पहले दिन मतलब दो मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Mar 2019 07:55 AM (IST)
Hero Image
बारहवीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं कल से, इन बातों का रखें ध्‍यान
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। पहले दिन मतलब दो मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं सात मार्च से शुरू हो रही हैं। सात मार्च के दिन दसवीं का पहला पेपर गणित का होगा।

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा तीन अप्रैल को समाप्त होगी। जबकि दसवीं बोर्ड की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों एवं अभिभावकों को बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया है।

इन बातों का रखें ध्‍यान

- एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों को पढ़ें और इनका पालन करें।

- अभिभावक बच्चों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्र दिखाएं ।

- परीक्षा के दिन 9:45 बजे से पहले पहुंच जाएं ।

- फोन, पर्स साथ न रखें। इनको परीक्षा केंद्रों में न लाएं। चेकिंग में सहयोग करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।