दिल्ली में लू का कहर: सफदरजंग अस्पताल में 24 घंटे में 13 लोगों की मौत, इमरजेंसी में बढ़े मरीज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की जान चली गई। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को हीटस्ट्रोक और गर्मी से संबंधित अन्य समस्याओं से खुद को बचाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार की रात हल्की वर्षा और सुबह आकाश में हल्के बादल छाए होने से लू से थोड़ी राहत है, लेकिन इस राहत से पहले इस बार भीषण गर्मी दिल्ली के लोगों पर कहर बनकर टूटी है। स्थिति यह है कि सफदरजंग अस्पताल में लू के कारण 24 घंटे में 13 लोगों की मौत गई, जो इस अस्पताल में एक दिन में सबसे अधिक है।
इस वजह से इस अस्पताल में पिछले एक माह में लू से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लू लगने से 33 मरीज भर्ती कराए गए, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग व बाहर काम करने वाले लोग हैं।
आरएमएल सहित अन्य अस्पतालों में भी काफी संख्या में लू से पीड़ित लोग भर्ती कराए गए हैं। केंद्रीय टीम ने अस्पतालों की इमरजेंसी में किया निरीक्षण लू के कारण अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण
इस बीच बृहस्पतिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम एम्स, सफदरजंग, आरएमएल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची। केंद्रीय टीम ने अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही लू से पीड़ित होकर पहुंचने वाले मरीजों व मृतकों की भी जानकारी ली।ये भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली-NCR में ग्लोबल ही नहीं, लोकल वार्मिंग भी बढ़ा रही गर्मी; सामने आई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।