Delhi Air Pollution: दिल्ली में घने कोहरे से 134 उड़ानें प्रभावित, हवा भी सांस लेने लायक नहीं; आनंद विहार का AQI 448
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। साथ दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाए होने से सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक यातायात प्रभावित हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक घना कोहरा छाए रहने से दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक लगभग 134 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं प्रदूषण से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में घने कोहरे के बीच प्रदूषण समस्या बना हुआ है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार प्रदूषण से अभी राहत मिलने की खास संभावना नहीं है। इस वजह से प्रदूषण की समस्या अभी बरकरार रहेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई लगभग 134 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर सड़क मार्ग पर भी कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
12 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक
सीपीसीबी के अनुसार सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 379 बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 12 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक है। इस वजह से उन इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा है।
सुबह के वक्त आइटीओ के आसपास के इलाज में भी प्रदूषण का स्तर अधिक रह रहा है। इस वजह से आइटीओ का एयर इंडेक्स भी गंभीर श्रेणी में 407 बना हुआ है।
इसके अलावा सिरीफोर्ट का एयर इंडेक्स 403, आरके पुरम का एयर इंडेक्स 404, पंजाबी बाग का एयर इंडेक्स 407, नेहरू नगर का एयर इंडेक्स 431, पटपड़गंज का एयर इंडेक्स 417, जहांगीरपुरी का एयर इंडेक्स 412, विवेक विहार का एयर इंडेक्स 406, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का एयर इंडेकस 407, ओखला फेज दो का एयर इंडेक्स 411, वजीरपुर का एयर इंडेक्स 420 व आनंद विहार का एयर इंडेक्स 448 बना हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कहां कितना AQI
- आइटीओ 407
- सिरीफोर्ट 403
- आरके पुरम 404
- पंजाबी बाग 407
- नेहरू नगर 431
- पटपड़गंज 417
- जहांगीरपुरी 412
- विवेक विहार 406
- मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 407
- ओखला फेज दो 411
- वजीरपुर 420
- आनंद विहार 448