Chhath Special Train: छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी 150 स्पेशल ट्रेनें; रेलमंत्री का एलान
Chhath Puja Train छठ पूजा के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस बार 7400 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जबकि पिछले साल 4500 ट्रेनें चलाई गई थीं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 150 और ट्रेनें चलाने की तैयारी हैं। बिहार के चार बड़े स्टेशनों पर भीड़ संभालने का बेहतरीन प्लान बनाया गया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दीपावली के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर छठ पूजा में घर जाने वालों को भीड़ लगने लगी है। पूर्व दिशा के ट्रेनों में अधिक भीड़ है। भीड़ संभालने के लिए रेलवे स्टेशनों पर की गई व्यवस्था की जानकारी लेने शुक्रवार देर शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से बातकर व्यवस्था के बारे में उनसे सुझाव लिए।
अश्विनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि इस बार त्योहार के लिए पूरे देश में 7400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 4,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। इस बार 7435 ट्रेनें चलाई गईं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 150 ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की जा रही है।
बिहार के चार बड़े स्टेशनों पर भीड़ संभालने का ये है प्लान
बृहस्पतिवार शाम तक 51 लाख लोग विशेष ट्रेनों का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल सहित देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ आदि में विशेष व्यवस्था की गई है। बिहार के चार बड़े स्टेशनों पर भीड़ संभालने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बात करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। सौ. रेलवे
ट्रेनों के बारे जानकारी देने के लिए लगाए गए स्क्रीन
देश के कई शहरों से बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। इन स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर बड़ा पंडाल लगाकर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया गया है, जिसमे पंखा, लाइट, पानी, शौचालय की व्यवस्था है। टिकट काउंटर और ट्रेनों के बारे जानकारी देने के लिए स्क्रीन लगाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।