Good News: कल से चलेंगी 17 विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; देखिए सभी रूटों की लिस्ट
Delhi News दिल्ली के स्टेशनों से आज 17 विशेष ट्रेनें पूर्व दिशा के लिए रवाना होंगी। इनमें से 86 प्रतिशत ट्रेनें पूर्व दिशा की हैं। मुजफ्फरपुर पटना दरभंगा और जयनगर के लिए दो-दो विशेष ट्रेनें चलेंगी। पटना गया बरौनी मालदा टाउन सीतामढ़ी कटिहार अयोध्या छावनी सूबेदारगंज (प्रयाग) मऊ और गुवाहाटी के लिए भी विशेष ट्रेनें चलेंगी। आगे विस्तार के पढ़िए पूरी खबर।
राज्य ब्यूरो, जागरण. नई दिल्ली। Chhath Puja 2024 छठ महापर्व के बाद लोगों को राहत देने के लिए रेलवे ने 17 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। कल यानी शुक्रवार से रेलवे 17 विशेष ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और छठ महापर्व पर अपने घर गए लोगों को दिल्ली वापस आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बता दें कि दिल्ली के स्टेशनों पर पिछले कई दिनों से छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ लग रही थी। अब यहां के स्टेशनों पर भीड़ समाप्त हो गई है। हालांकि, लोगों को वापस आने में कोई परेशानी न हो, इसलिए रेलवे ने और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
17 विशेष ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होंगी
इसके बाद भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे कि छठ पूजा करने गए लोगों को वापस आने में परेशानी न हो। शुक्रवार को 17 विशेष ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होंगी।प्लेटफार्म पर भी आम दिनों की तरह थी भीड़
अन्य दिनों की तुलना में बृहस्पतिवार को नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सामान्य स्थिति रही। यात्रियों के लिए बनाए गए अस्थायी प्रतीक्षालय लगभग खाली थे। प्लेटफार्म पर भी आम दिनों की तरह भीड़ थी।
विशेष ट्रेनों के 37 सौ से अधिक फेरे लगाए गए
अधिकारियों ने कहा कि त्योहार में लोग घर जा सकें इसके लिए उत्तर रेलवे ने पिछले वर्षों की तुलना में अधिक विशेष ट्रेनें चलाई गई। विशेष ट्रेनों के 37 सौ से अधिक फेरे लगाए गए हैं। दिल्ली से त्योहार विशेष ट्रेनों के लगभग 32 सौ फेरे लगे हैं। इनमें से 86 प्रतिशत पूर्व दिशा की ट्रेनें हैं।और विशेष ट्रेनों की जा रही है घोषणा
आवश्यकता अनुसार, और विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है, जिससे दीपावली व छठ पूजा मनाने घर गए लोगों को वापस दिल्ली लौटने में किसी तरह की परेशानी न हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।