Move to Jagran APP

Special Trains: दिल्ली से पटना के लिए आज चलेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें, छठ पूजा पर घर जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

छठ पूजा पर दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बुधवार को पटना के लिए 17 ट्रेनें और चलाने की घोषणा की गई है। इनमें पटना के लिए तीन और दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए दो-दो ट्रेनें शामिल हैं। माता वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:17 AM (IST)
Hero Image
रेलवे ने भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया। फाइल फोटो-
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नहाय खाय के दिन भी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। उनकी सुविधा के लिए मंगलवार को दिल्ली से 12 स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई। बुधवार को पटना के लिए 17 ट्रेनें और चलाने की घोषणा की गई है। इनमें पटना के लिए तीन और दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए दो-दो ट्रेनें शामिल हैं।

मुंबई और माता वैष्णो देवी के लिए भी चल रही स्पेशल ट्रेन

सीतामढ़ी, अयोध्या, भागलपुर, बनारस, बरौनी, बलिया, गया, ओखा, मुंबई और श्री माता वैष्णो देवी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। अधिकांश ट्रेनें बिहार के लिए चलने से छठ पूजा में घर जाने वालों को सुविधा होगी। प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर बाहर बनाए गए अस्थायी प्रतीक्षालय में यात्रियों को रोका जा रहा है।

भागलपुर और सहरसा के लिए आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

खरना के दिन भी छठ पूजा में घर जाने वालों की भीड़ लग रही है। बिहार जाने वाली किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। लोग किसी तरह से छठ के पहले अर्घ्य के दिन अपने घर पहुंचना चाहते हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर व सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर त्योहार स्पेशल (04040/04039)- आनंद विहार टर्मिनल से यह स्पेशल ट्रेन बुधवार पूर्वाह्न 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे यह भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में भागलपुर से बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे चलकर शुक्रवार ढाई बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी।

क्या होगा रूट?

रास्ते में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर,पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लक्खीसराय, क्यूल, जमालपुर व सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर होगा। इसमें सभी कोच वातानुकूलित श्रेणी के होंगे।

नई दिल्ली-सहरसा त्योहार स्पेशल (04684/04683)- नई दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन बुधवार रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी और शुक्रवार तड़के चार बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से शुक्रवार को सुबह 8.20 चलकर अगले दिन अपराह्न 3.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी रेलवे स्टेशन पर होगा। इसमें जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।