Move to Jagran APP

DTC Bus Accident: राजौरी गार्डन में डीटीसी बस के खंभे से टकराने से 18 लोग जख्मी, तीन गंभीर रूप से घायल

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार सुबह एक डीटीसी बस के एक खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए। घटना सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर घटी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 11 Apr 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
राजौरी गार्डन में डीटीसी बस के खंभे से टकराने से 18 घायल।
एएनआई, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार सुबह एक डीटीसी बस के एक खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए। घटना सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर घटी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हादसे की सूचना देने वाली पीसीआर कॉल पर आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। मौके पर पहुंचने पर यह पता चला कि बस सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गई थी, जिससे काफी क्षति हुई थी। घायलों में से पंद्रह को बसई दारापुर के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जबकि शेष तीन को चिकित्सा के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।

फायर ब्रिगेड और पीसीआर वैन को बुलाया गया

घायलों को निकालने और सहायता करने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों और पीसीआर वैन को तुरंत तैनात किया गया था। राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में कानून की लागू धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा क्राइम टीम को निरीक्षण के लिए मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि अपराध टीम की रिपोर्ट और वाहन के यांत्रिक निरीक्षण के आधार पर दुर्घटना का कारण पता किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों पद और पार्टी से दिया इस्तीफा? दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने बताई असली वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।