गवाह ने कहा, सज्जन कुमार भीड़ को दे रहे थे सिखों को मारने का आदेश
चम कौर ने कोर्ट में कहा कि वह सज्जन कुमार को अच्छे से पहचानती है, क्योंकि अक्सर वे लोग राशन कार्ड बनवाने या अन्य कार्य के लिए सज्जन से मिलने जाते थे।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 17 Nov 2018 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 1984 में विभिन्न क्षेत्रों में हुए सिख विरोधी दंगों में से एक मामले की सुनवाई शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई। इस दौरान एक महिला गवाह ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट में पहचाना। गवाह चम कौर ने कोर्ट में कहा कि वह सज्जन कुमार को अच्छे से पहचानती है, क्योंकि अक्सर वे लोग राशन कार्ड बनवाने या अन्य कार्य के लिए सज्जन से मिलने जाते थे।
चम कौर ने बताया कि सुल्तानपुरी एरिया में एक दंगा हुआ था। एक नवंबर 1984 को जब वह बकरी को तलाश रहीं थीं, तब सज्जन भीड़ से कह रहे थे कि हमारी मां मार दी, सरदारों को मार दो। कौर के मुताबिक, भीड़ ने उनके बेटे कपूर सिंह, पिता सरदार जी सिंह को भी काफी मारा और छत से नीचे फेंक दिया था। कोर्ट इस मामले में अगली गवाही 20 नवंबर को दर्ज करेगी। कोर्ट में उस सीडी प्रकरण पर सुनवाई चल रही है, जिसमें सज्जन कुमार अपनी भूमिका के बारे में बयां कर रहे हैं।इसी केस में पहले एक गवाह शीला कौर ने भी सज्जन कुमार को पहचाना था। इस मामले में सज्जन कुमार के अलावा दो अन्य आरोपित हैं, जिन पर ट्रायल चल रहा है। केस हाई कोर्ट के आदेश पर कड़कडड़ूमा कोर्ट से ट्रांसफर होकर पटियाला हाउस में आया था। केस की पैरवी के दौरान आरोपित पक्ष के खर्च पर वीडियोग्राफी भी कराई जाती है।
1984 सिख दंगे से संबंधित मामला हाई कोर्ट में सज्जन कुमार के खिलाफ दायर किया गया था। हाई कोर्ट को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की तरफ से एक पत्र लिखा गया था। पत्र में कहा गया है कि सज्जन कुमार ने स्वीकार किया है कि 1984 सिख दंगा के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद थे। इस सीडी के बाद से ही एक बार फिर ट्रायल शुरू हो गया है। हालांकि सज्जन कुमार पहले दंगे के आरोप से बरी हो चुके हैं, लेकिन सीडी के बाद कोर्ट में फिर से ट्रायल शुरू हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।