Move to Jagran APP

जमीनी विवाद को लेकर द्वारका में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक की पहचान संदीप मेंटल और पवन पोनी के रूप में हुई है।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 02:25 PM (IST)
Hero Image
जमीनी विवाद को लेकर द्वारका में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

नई दिल्‍ली [ जेएनएन ]। द्वारका के बामनोलि गांव में अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक की पहचान संदीप मेंटल और पवन पोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आंशका जताई है कि इस हत्‍या के पीछे जमीनी विवाद हो सकता है।

दरअसल, आज संदीप मेंटल की द्वारका की एक स्‍थानीय अदालत में सुनवाई होनी थी। इसके लिए संदीप अपने घर से एक कार में सवार होकर निकले। रास्‍ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकों निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग किया। इस फायरिंग में कार में बैठे संदीप और पवन की मौत हो गई। फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पुलिस ने इलाकें की घेराबंदी करके बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। प्रत्‍यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों से मिलकर पुलिस कई जानकारी संग्रह कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।