Delhi Air Quality: दिल्लीवालों के लिए अच्छा गया यह वर्ष, CAQM ने वायु गुणवत्ता को लेकर दी अच्छी खबर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष 200 दिन अच्छी से मध्यम की वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। अगर कोविड महामारी के दौरान का वर्ष 2020 को छोड़ दें तो यह 2015 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने दिनों तक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ऐसी रही हो।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 09 Oct 2023 07:02 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष 200 दिन "अच्छी से मध्यम" की वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। अगर कोविड महामारी के दौरान का वर्ष 2020 को छोड़ दें तो यह 2015 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने दिनों तक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ऐसी रही हो।
वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लागने की वजह से दिल्ली की हवा साफ हो गई थी। अब 2015 के बाद से पहली बार हुआ है कि दिल्ली में 200 दिन हवा साफ रही है।
किस वर्ष कितने दिनों तक साफ रही हवा
दिल्ली में सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) 175 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। सीएक्यूएम ने बताया कि 2015 के बाद पहली बार (कोविड प्रभावित वर्ष 2020 को छोड़कर) दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 दिनों के लिए 'अच्छे से मध्यम' एक्यूआई श्रेणी में रहा है।आयोग ने बताया कि वर्ष 2019 में 174 दिन, 2021 में 183 दिन और 2022 में 154 दिन वायु की गुणवत्ता अच्छी से मध्यम रही थी।
ये भी पढ़ें- Delhi: पुराने किले पर स्थापित होगा आजादी से पहला टूटा गुंबद, मुगलों से जुड़ा है इमारत का इतिहास