Move to Jagran APP

गौतमबुद्धनगर में चल रहे 23 गैरमान्यता प्राप्त स्कूल बंद, जानें इनमें बच्चों का क्या होगा

विभाग के मुताबिक निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 08:39 AM (IST)
Hero Image
गौतमबुद्धनगर में चल रहे 23 गैरमान्यता प्राप्त स्कूल बंद, जानें इनमें बच्चों का क्या होगा

नोएडा (जेएनएन)। जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की सख्ती का असर दिखने लगा है। निरीक्षण के दौरान जेवर विकासखंड में कई गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित पाया गया, जिसमें से 23 स्कूलों को तत्काल बंद करा दिया गया है। विभाग के मुताबिक निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के समय ही गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था, जिसके तहत की गई जांच में कई विद्यालयों को अवैध तरीके से संचालित पाया गया था। पिछले वर्ष भी शिक्षा विभाग ने गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई स्कूलों को बंद कराया था। हालांकि, कुछ स्कूलों ने विभागीय आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए दोबारा से पठन-पाठन शुरू कर दिया था।

बच्चों का परिषदीय स्कूलों में होगा नामांकन

शिक्षा विभाग की तरफ से बंद कराए गए स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों को पास के ही परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराने का सुझाव दिया गया है। जेवर के खंड के शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल ने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों को स्थानीय परिषदीय स्कूलों में दाखिले का सुझाव दिया गया है। साथ ही अगली बार निजी स्कूलों में दाखिले के समय स्कूल की पूरी जांच के बाद ही दाखिला सुनिश्चित करने की सुझाव दिया गया।

इन स्कूलों को कराया गया बंद

1 आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चकबीरमपुर

2 अवंतिका पब्लिक स्कूल चकबीरमपुर

3 एमडी पब्लिक हाई स्कूल चौरोली

4 गोल्डन पब्लिक स्कूल नीमका

5 नंदलाल पब्लिक स्कूल फलैदा बांगर

6 शिवचरन पब्लिक स्कूल तिरथली

7 इंडियन पब्लिक स्कूल तिरथली

8 बाल भारती पब्लिक स्कूल थोरा

9 मॉडन जीनियस पब्लिक स्कूल थोरा

10 एसआरके पब्लिक स्कूल थोरा

11 बौद्ध पब्लिक स्कूल थोरा

12 गुडविल पब्लिक स्कूल दयौरार

13 आदर्श पब्लिक स्कूल रबूपुरा

14 अवनि पब्लिक स्कूल मोहम्माबाद खेड़ा

15 जेके पब्लिक स्कूल रबूपुरा

16 मदर सरस्वती पब्लिक स्कूल कलूपुरा

17 बांके बिहारी लाल पब्लिक स्कूल रबूपुरा

18 लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल रबूपुरा

19 आदर्श पब्लिक स्कूल रामपुर

20 डायमंड पब्लिक स्कूल जेवर

21 शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल गोविंदगढ़

22 रतन पब्लिक स्कूल जेवर

23 तुलसी बाल विद्यालय सिरसा माचीपुर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।