G20 Summit: भारत मंडपम के आस-पास सफाई की जिम्मेदारी संभालेंगे 250 कर्मचारी, 24 घंटे तैनात रहेंगी टीमें
जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार कर दिया है। प्रगति मैदान के पास भारत मंडपम जहां मुख्य आयोजन होना है वहां पर 250 कर्मचारियों की टीम तैनात कर दी है।
By Nihal SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 10:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में मुख्य आयोजन स्थल से लेकर एयरपोर्ट के आसपास सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम के पास है। ऐसे में निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार कर दिया है
साफ-सफाई से लेकर धूल के प्रदूषण और पेड़ों की छंटाई तक की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं अवैध होर्डिंग्स पोस्टर से संपत्ति को गंदा न किया जाए, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे पोस्टर आदि नजर आने पर निगम तुरंत उसे हटा भी रहा है।
24 घंटे तैनात रहेंगी टीमें
दिल्ली नगर निगम के प्रगति मैदान के पास भारत मंडपम जहां मुख्य आयोजन होना है, वहां पर 250 कर्मचारियों की टीम तैनात कर दी है। जो कि स्वच्छता, सुंदरीकरण का काम कर रही है। निगम के अनुसार 24 घंटे यह टीमे तैनात है।इलाके को पूरी तरह साफ रखने का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। निगम के अनुसार, भारत मंडपम के पास नाले से पिछले छह माह में मथुरा रोड से रिंग रोड तक यमुना नदी तक के नालों से बडे पैमाने पर गाद निकाली है। नाले से गंदा पानी आसानी से निकल सके, इसके लिए गेट नंबर 4 और 5 के सामने भैरों मार्ग पर 240 मीटर की दूरी को पत्थर की पिचिंग द्वारा नाले के आस पास के क्षेत्र का सुंदरीकरण किया गया है।
44 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों से सड़कों की सफाई
साथ ही यहां पर पौधे भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही आसपास के दो और अन्य नालों को साफ किया गया है। इसके साथ ही जरुरत के हिसाब से विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान रखे गए हैं। 44 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों से सड़कों की सफाई हो रही है। वहीं सेक्शन कम जेटिंग मशीन से धुंलाई भी कराई जा रही है।यह भी पढ़ें- G20 Summit In Delhi: 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे या नहीं? यहां जानिए ताजा अपडेट
निगम ने कहा कि चौक चौराहों और विभिन्न मार्गों के सुंदरीकरण के लिए कबाड़ से बनी विभिन्न प्रतिकृतियां और संगीत मंडली भी लगाई गई है। निगम के अनुसार, अवैध रूप से लगे 3254 पोस्टर होर्डिंग्स हटाए गए हैं। जबकि 1651मीट्रिक टन मलबा हटाया गया है। वहीं दीवारों से लेकर कूड़ेदानो डलाव घरों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें- G20 Summit: फ्लाइट्स डिटेल्स देखकर घर से निकलें, निजी वाहन से IGI एयरपोर्ट जाएंगे तो दिखाना होगा टिकटजी20 शिखर सम्मेलन हमारे शहर और हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। एमसीडी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि दिल्ली साफ व सुंदर दिखे। हमारे अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ-साथ सभी निवासियों के लिए हम इस आयोजन को यादगार और सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। -ज्ञानेश भारती, आयुक्त, दिल्ली नगर निगम