दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 पद खाली, 2025 तक 20,000 लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 25000 पद खाली हैं और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 27 चिकित्सकों सहित दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में नवनियुक्त 629 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में 27 चिकित्सकों सहित दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में नवनियुक्त 629 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है और हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक 20,000 और लोगों को नियुक्त करना है।
उन्होंने बताया कि इस समय लगभग 18,000 रिक्तियां भर्ती के विभिन्न चरणों में हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। अभी दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 25,000 पद खाली हैं। नई नियुक्तिों से रिक्तियों में कमी आएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के प्रति प्रतिबद्ध: एलजी
एलजी ने कहा कि हम सरकारी नौकरियों में तदर्थवाद को समाप्त कर पात्र उम्मीदवारों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अवसर पैदा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के प्रति प्रतिबद्ध हैं। नवनियुक्त उम्मीदवारों को दिल्ली के विभिन्न विभागों, स्थानीय निकायों व स्वायत्त निकायों में नियुक्त किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में डीएसएसएसबी की ओर से 17,000 से अधिक स्थायी भर्तियां की गईं, जो पिछले 10 वर्षों में की गई कुल नियुक्तियों से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता, यह काम के प्रति जिम्मेदारी है जो मायने रखती है और व्यक्ति को जो भी काम सौंपा जाता है, उसके प्रति दृढ़ विश्वास के साथ अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण और ईमानदारी दिखानी होती है।
दिल्ली में नागरिक केंद्रित सेवाओं में सुधार
एलजी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी नौकरी केवल आजीविका का साधन नहीं है बल्कि देश की सेवा करने और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने का एक अवसर है। उन्होंने सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया, ताकि दिल्ली में नागरिक केंद्रित सेवाओं में सुधार किया जा सके।पिछले डेढ़ साल में यह इस प्रकार का पांचवां आयोजन
उपराज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि नदी में मरी हुई मछली नदी की धारा के साथ बहती चली जाती है और जिंदा मछली हमेशा नदी की धारा के विपरीत दिशा में तैरती है। उन्होंने कहा कि अगर आप जीवित हैं तो गलत का पुरजोर विरोध करें। उन्होने कहा कि पिछले डेढ़ साल में यह इस प्रकार का पांचवां आयोजन है।इस मौके पर नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों में से कुछ ने अपने अनुभव बांटे और आभार व्यक्त करते हुए पूरे समर्पण, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ काम करने की शपथ ली। नियुक्ति पत्र पाने वाली मीनाक्षी राय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि वह खुद दिलशाद गार्डन के सरकारी स्कूल में पढ़ी हैं। डा मधुमिता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनका चयन दिल्ली की लोगों की सेवा के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ऑटो-रिक्शा वालों की बल्ले-बल्ले, 1.5 लाख वाहनों को ट्रैकिंग शुल्क देने से मिली छूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।