Move to Jagran APP

IGI एयरपोर्ट पर 22 महिलाओं सहित 28 विदेशी तस्कर गिरफ्तार, 17.4 किलो सोना बरामद

सोने की दो अलग-अलग तस्करी के मामले में 22 महिलाओं सहित 28 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तुुर्कमेनिस्तान के नागरिक हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 07 May 2018 01:19 PM (IST)
Hero Image
IGI एयरपोर्ट पर 22 महिलाओं सहित 28 विदेशी तस्कर गिरफ्तार, 17.4 किलो सोना बरामद

नई दिल्ली [ जेएनएन ] । आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने शनिवार को सोने की दो अलग-अलग तस्करी के मामले में 22 महिलाओं सहित 28 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तुुर्कमेनिस्तान के नागरिक हैं। उनके पास से 17.4 किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये हैं।

सभी अलग-अलग समूह बनाकर आए थे उन्होंने सोने को कड़े और चैन की शक्ल दी हुई थी। कस्टम अधिकारी कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोना जब्त कर तस्करों से पूछताछ में जुट गए हैं।

वे किससे सोना लेकर आए थे और उसे कहां खपाया जाना था इस संबंध में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। कस्टम अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी के मद्देनजर आइजीआइ एयरपोर्ट पर अधिकारी सचेत हैं। शनिवार को अधिकारियों ने पाया कि तुुर्कमेनिस्तान से अलग-अलग विमान से आए संदिग्ध विदेशी यात्रियों का समूह एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में लगा हुआ है।

कई ने सोने के मोटे-मोटे कड़े और चैन पहन रखी थी। जिसके बाद ग्रीन चैनल पार करते ही सभी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भी उनके बैगेज से भी सोने के गहने बरामद हुए। बरामद गहने का कुल वजन 17.4 किलो है। गहने को जब्त कर बाद में 22 महिला सहित छह पुरूष तस्करों को धर दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि सभी तुुर्कमेनिस्तान के नागरिक हैं और एक ही तस्कर गिरोह के सदस्य हैं।

कस्टम को चकमा देने के लिए वे अलग-अलग उड़ान से भारत आए थे। अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से 600 ग्राम से लेकर एक किलो तक सोने के गहने बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि खुले बाजार में खपाने के लिए अवैध रूप से सोना विदेश से भारत लाया गया है। बरामद सोना किसे सौंपा जाना था उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।