विमान से सोने के 31 सिलेंडरनुमा रॉड बरामद, एयरपोर्ट पर कस्टम ने किया बरामद
सोने के टुकड़े को विमान की सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था। माना जा रहा है कि तस्कर अपने साथ सोना लेकर आया होगा। लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से उसने सोना विमान में ही छोड़ दिया होगा। कस्टम अधिकारी सोना लाने वाले की पहचान में हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 03:35 PM (IST)
नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने विमान के अंदर से सोने के 31 सिलेंडरनुमा रॉड का टुकड़ा बरामद किया है। विमान दुबई से दिल्ली आया था। बरामद सोने का भार 1138 ग्राम है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारी सोना जब्त कर इसे लाने वाले शख्स की तलाश कर रहे हैं।
आइजीआइ एयरपोर्ट के वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने बताया कि घटना 19 दिसंबर की है। एक उड़ान दुबई से दिल्ली आई थी। बाद में उसे पुणे के लिए रवाना होना था। कस्टम को सूचना मिली थी विमान में तस्करी का सोना छुपाकर रखा गया है। इसकी जानकारी पर कस्टम अधिकारियों ने जब उड़ान की तलाशी ली तो सोने के टुकड़े बरामद हुए।
सोने के टुकड़े को विमान की सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था। माना जा रहा है कि तस्कर अपने साथ सोना लेकर आया होगा। लेकिन एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के डर से उसने सोना विमान में ही छोड़ दिया होगा। फिलहाल कस्टम अधिकारी सोना लाने वाले की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।
भिखारी का वेश धरकर बदमाशों के गिरोह तक पहुंची पुलिस, नौ गिरफ्तारइधर, ख्याला थाना पुलिस ने इलाके में चोरी व सेंधमारी की वारदात में संलिप्त रहे ऐसे बदमाशों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है, जो सड़क किनारे तंबू लगाकर उसमें रहते थे। सभी आरोपित मध्य प्रदेश के गुना व शिवपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके अलावा चार नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सामानों की बड़ी मात्रा भी बरामद की है।
चोरी की कई वारदात सामने आईपुलिस अधिकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से चोरी की कई वारदात सामने आई। इस मामले की जांच में सामने आया कि झुंड में आए बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने फुटेज के सहारे इनके अवंतिका पार्क के पास स्थित संभावित ठिकाने को ढूंढ़ निकाला। कांस्टेबल संदीप भिखारी बनकर तंबू के पास गये जब जानकारी पुष्ट हो गई तो उन्होंने पुलिस टीम को सूचना दी जिसके आधार पर बृहस्पतिवार को छापा मारकर कार्रवाई की गई।
पटपड़गंज इलाके में मिला युवक का शवइधर, पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। शव की हालत को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को काफी दूर तक खून के निशान दिखे हैं। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।