Move to Jagran APP

Coronavirus News Update: दिल्ली में 33 दिनों में सबसे कम 57 मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 3188 केस

Coronavirus News Update राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल पांच लाख 97 हजार 112 मामले आए हैं। जिसमें से पांच लाख 65 हजार 39 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 94.62 फीसद हो गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 09:04 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में में मौत के मामले भी कम हो रहे हैं।
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में करीब एक फीसद की बढ़ोतरी हुई। इस वजह से संक्रमण दर 3.15 फीसद से बढ़कर 4.23 फीसद हो गई। लिहाजा, मंगलवार को 3188 नए मामले आए। वहीं 3307 मरीज ठीक हुए। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़ोतरी हुई है और सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 57 मरीजों की मौत हो गई, जो पिछले 33 दिनों में सबसे कम है। पिछले 10 दिनों में कोरोना से मृत्यु दर 2.16 फीसद रही है, जो कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक की कुल मृत्यु दर 1.64 फीसद की तुलना में अधिक है।

 इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि राजधानी में मौत के मामले भी कम हो रहे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर न नर्सिंग कर्मचारी हर मरीज की जान बचाने के लिए दिन रात इलाज में लगे हुए हैं। पांच नवंबर के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे कम मौतें हुईं। चार नवंबर को दिल्ली में कोरोना से 51 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद पांच नवंबर को 66 मरीजों की मौत हुई थी। तब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल पांच लाख 97 हजार 112 मामले आए हैं। जिसमें से पांच लाख 65 हजार 39 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 94.62 फीसद हो गई है। वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 9763 हो गई है। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.64 फीसद है। मौजूदा समय में 22,310 सक्रिय मरीज हैं। बता दें कि कोरोना के मामलोें के सामने आने के बीच वैक्सीन भी अगले महीने भारत में आ सकती है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।