हरियाणा के गुरुग्राम से 4 कश्मीरी गिरफ्तार, जुड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय से लिंक
जांच अधिकारी ने बताया कि चारों से जानकारी हासिल की जाएगी कि कब से सभी ऐसा कर रहे थे और कितने लोगों से गरीबों की सहायता करने के नाम पर पैसा ले चुके हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 08:27 AM (IST)
नई दिल्ली/गुरुग्राम, जेएनएन। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष के नाम पर सहायता राशि मांगने वाले चार युवकों को बुधवार सुबह सेक्टर 9ए थाना पुलिस ने सेक्टर-4 से गिरफ्तार किया है। सभी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। चारों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया गया।
सेक्टर-4 निवासी अतुल सहगल ने शिकायत दी थी कि कुछ युवक दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष के नाम पर घूम-घूमकर सहायता राशि मांग रहे हैं। शिकायत के आधार पर बुधवार सुबह सभी को सेक्टर-4 इलाके से दबोच लिया गया।पूछताछ में इनकी पहचान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गांव करेवा निवासी शाहरुख खान, गांव नरसिंहपुरा निवासी आमिर अहमद, जाहुर अहमद एवं बोफवारा जिले के गांव बिलगाम निवासी अब्दुल हामिद भट्ट के रूप में की गई। सभी के पास डीयू छात्र संघ अध्यक्ष के पैड थे।
युवक लोगों से यह कहकर पैसा मांग रहे थे कि दिल्ली में काफी गरीब हैं, उनकी सहायता करनी है। पूछताछ से साफ हुआ कि सभी छात्र संघ के अध्यक्ष के नाम का गलत इस्तेमाल कर अपने लिए पैसा इकट्ठा करते थे न कि गरीबों की सहायता के लिए।
जांच अधिकारी एएसआइ रतन सिंह ने बताया कि चारों से जानकारी हासिल की जाएगी कि कब से सभी ऐसा कर रहे थे और कितने लोगों से गरीबों की सहायता करने के नाम पर पैसा ले चुके हैं। चारों का कहीं कोई आपराधिक पृष्ठभूमि तो नहीं है सहित कई सवालों के जवाब पूछताछ में सामने आएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।