Move to Jagran APP

PFI Ban In India: दिल्ली में पीएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार, देशभर में 250 से ज्यादा पहुंची संख्या

PFI Ban In Indiaइससे पहले 29 सितंबर को शाहीन बाग थाने में पुलिस ने यूएपीए के तहत पीएफआइ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच के बाद एक एसीपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया।

By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Tue, 04 Oct 2022 07:57 PM (IST)
Hero Image
PFI Ban In India:यूएपीए के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी की है।
नई दिल्ली [रजनीश कुमार पाण्डेय]। PFI Ban In India:दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को यूएपीए के तहत पीएफआइ के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यूएपीए के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी की है। इससे पहले 29 सितंबर को शाहीन बाग थाने में पुलिस ने यूएपीए के तहत पीएफआइ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच के बाद एक एसीपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 29 सितंबर को पीएफआइ के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई थी। इस एफआइआर और पीएफआइ से जुड़े अन्य कई मामलों की जांच के लिए दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने एक स्पेशल टीम बनाई थी।

पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार 

टीम का नेतृत्व एसीपी (बदरपुर) कर रहे हैं। एफआइआर के बाद प्राथमिक जांच में शाहीन बाग, जामिया नगर और ओखला इलाके में पीएफआइ के बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान मोहम्मद शोएब, हबीब असगर जमाली, अब्दुल रब और वारिश के रूप में हुई है।

देश भर से 250 से ज्यादा लोग गिरफ्तार 

पीएफआइ मामले में अभी तक एनआइए सहित कई केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। केन्द्रीय एजेंसियों ने इस मामले में देश भर से 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पीएफआइ के इस मामले में पहली गिरफ्तार रविवार को की। चारों आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।

हंगामा करने से लेकर साजिश रचने के हैं आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों पर इलाके में पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने, साजिश रचने और अन्य कई तरह के गंभीर आरोप हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने शाहीन बाग और जामिया में पीएफआइ का नेटवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई है। चारों आरोपित सभी सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने से लेकर उन्हें संपर्क कराने का काम करते थे। ऐसे में पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ के बाद दिल्ली के बाकी हिस्सों में सक्रिय पीएफआइ के सदस्यों और उनके काम की जानकारी जुटा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।