Delhi Waterlogging: दिल्ली में जलभराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा! 40 स्थानों पर CCTV कैमरों से रखी जा रही नजर
मानसून की पहली झमाझम बारिश से दिल्ली में जलभराव को लेकर किए गए इंतजाम की पोल खुल गई। इससे निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से 40 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से इन प्वाइंट की 24 घंटे निगरानी हो रही है। साथ ही समस्या के समाधान के लिए सभी प्वाइंट का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जलभराव वाले 10 स्थानों पर इस समस्या को पूरी तरह दूर करने के लिए जुटा है, मगर इसी बीच दिल्ली में अधिक जलभराव वाले 30 और नए स्थान तैयार हो गए हैं। यहां पर पिछले दो साल से अधिक जलभराव हो रहा है।
समस्या इतनी बढ़ती जा रही है कि विभाग ने इन स्थानों पर 24 घंटे निगरानी से लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे वर्षा का पानी बढ़ने पर संसाधन तुरंत उपलब्ध करा पानी निकालकर लोगों को निजात दिलाई जा सके। विभाग ने इन सभी प्वाइंट का सर्वे करने का निर्देश दिया है।
इस बारे में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विभाग की योजना इसी माह इन प्वाइंट पर कैमरे लगाने की है। दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बने कंट्रोल रूप से जोड़ा गया है। यहां 15 जून से 24 घंटे नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा जलभराव वाले इन प्वाइंट पर जलभराव का कारण क्या है।इस समस्या को कैसे दूर कर जलभराव समाप्त किया जाए। इसके अलावा जलभराव होने पर इन प्वाइंट से जल्द जल निकासी की क्या व्यवस्था की जाए।इस पर भी काम किया जा रहा है।ये भी पढ़ें-दिल्लीवालों को जल्द मिलेगी जलभराव से राहत! एक्शन मोड में केंद्र सरकार; जल निकासी के बाद प्रगति मैदान टनल में यातायात शुरू
Delhi Waterlogging: दिल्ली में इन 300 से ज्यादा जगहों पर होता है जलभराव, एक्सपर्ट ने बताया समस्या से कैसे मिलेगी मुक्ति
विभाग की नजर में मिंटो रोड अंडरपास, पुल प्रहलादपुर, आजादपुर अंडरपास सहित नौ स्थान जलभराव की दृष्टि से सबसे अधिक बड़े हैं। इन स्थानों पर जल निकासी का सिस्टम भी अपग्रेड किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
- प्रगति मैदान गेट नंबर छह
- तिमारपुर रोड
- राजीव गांधी अस्पताल रोड
- लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन
- पाम गार्डन शालीमार पैलेस लक्ष्मी विहार मेन बुराड़ी रोड
- आइपी फ्लाईओवर अपोजिट एसपीए बिल्डिंग कार्नर और अपोजिट एमएसओ बिल्डिंग
- जेएलएन मार्ग निकट जाकिर हुसैन कॉलेज
- मिंटो रोड
- क्लस्टर बस डिपो के पीछे गुरुद्वारा रोड
- रोड नंबर 102
- 109 मयूर विहार
- डाकघर कोटला रोड
- खिचड़ीपुर गुरुद्वारा
- रोड नंबर 63 सेवाधाम
- बैंक कॉलोनी रोड
- लोनी रोड एमआइजी फ्लैट
- गुरुद्वारा रोड सीलमपुर
- पुराना जीटी रोड
- रोहतक रोड का स्वर्णपार्क एफओबी
- टीकरी बॉर्डर
- रामा रोड
- जखीरा अंडरपास
- कंझावला रोड राजीव नगर
- बेगमपुर
- कंझावला रोड वाई ब्लॉक
- 70 रोड नंबर किराड़ी
- मॉल रोड विस्तार
- जहांगीरपुरी व आर्दश नगर मेट्रो स्टेशन
- नरेला बवाना रोड
- पल्ला रोड
- पुराना जीटीके रोड
- पूठ गांव
- पीटीसी अधचिनी
- एंड्रूजगंज फ्लाईओवर
- बीआरटी रोड निकट ब्लाइंड स्कूल