Move to Jagran APP

5G Network Latest Update: दिल्ली-NCR के करोड़ों लोगों को मिलेगा शानदार दिवाली गिफ्ट, जिंदगी में कैसे आएंगे बदलाव; पढ़िये- डिटेल

5G Network Latest Update रिलायंस जियो समेत देश की कई नामी कंपनियां अक्टूबर से देश में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगीं। अभी दिल्ली समेत कुछ चुनिंद शहरों में इसकी शुरुआत होगी लेकिन आने वाले एक-दो साल के भीतर देशभर में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगीं।

By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:32 PM (IST)
Hero Image
5G Network Latest Update: दिल्ली-NCR के करोड़ों लोगों को मिलेगा शानदार दिवाली गिफ्ट, जिंदगी में कैसे आएंगे बदलाव; पढ़िये- डिटेल
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। 5G Network Latest Update: कॉल ड्रॉप के अलावा वीडियो देखने के दौरान आने वाली दिक्कत जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। अक्टूबर महीने में दिल्ली समेत 13 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च हो जाएगी। यह भी दावा किया जा रहा है कि 5G सर्विस की स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी।

मोबाइल फोन और लैपटॉप पर तेजी से कर सकेंगे काम

5G सर्विस से लोगों की जिंदगी बेहद आसान हो जाएगी। नेटवर्क तेज होंने से मोबाइल फोन पर ऐप का इस्तेमाल तेजी से कर सकेंगे। पेमेंट और मनी ट्रांसफर भी तेजी हो सकेगा। मोबाइल फोन अथवा लैपटॉप के हैंग होने की संभावना भी 4G की तुलना में बहुत कम हो जाएगी।

दिल्ली समेत देश के 13 शहरों को शुरुआती दौर में मिलेगी 5G सर्विस (5G Network in Delhi)

मिली जानकारी के अनुसार, 5जी सेवाएं प्रदान करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके अमल में लाई जाएगी। 5जी सेवाएं पहले कुछ चुनिंदा शहरों में प्रायोगिक आधार पर प्रदान की जाएंगी। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार किया जाएगा। दिल्ली समेत 13 शहरों में शुरुआत में 5G Network लॉन्च किया जाएगा। रियायंस जियो ने तो बाकायदा ऐलान भी कर दिया है, बाकी कंपनियां भी जल्द तारीख का ऐलान कर सकती हैं।

इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगी 5G सर्विस

  • दिल्ली (Delhi) अहमदाबाद (Ahmedabad)
  • बेंगलुरु (Bengaluru
  • चंडीगढ़ (Chandigarh)
  • गांधीनगर (Gandhinagar)
  • गुरुग्राम (Gurugram)
  • हैदराबाद (Hyderabad)
  • जामनगर (Jamnagar)
  • कोलकाता (Kolkata)
  • चैन्नई (Chennai)
  • लखनऊ (Lucknow)
  • पुणे (Pune)
  • मुंबई (Mumbai)
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का यह भी कहना है कि आगामी 2-3 सालों के दौरान देश के ज्यादा शहरों/हिस्सों में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगीं। 

5G की खूबियां

  • 5जी आने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
  • उपभोक्ता मोबाइल फोन और लैपटॉप पर अपना काम तेज गति से कम सकेंगे।
  • बैंकिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी बेहतर होंगीं।
  • 5G में लेटेंसी रेट 1 मिली सेकंड होगा
  • 4G के मुकाबले 5G में 1000 गुणा ज्यादा बैंडविथ पर यूनिट एरिया कवर करता है।
  • 4G सर्विस के मुकाबले 5G में पर यूनिट एरिया 100 गुना ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं।
  • इसमें लेटेंसी रेट 1 मिली सेकंड होगा।
  • 4G के मुकाबले यह वहीं 1000 गुणा ज्यादा बैंडविथ पर यूनिट एरिया कवर करता है।
  • 4G सर्विस के मुकाबले इसमें पर यूनिट एरिया 100 गुना ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं।
  • 5G सर्विस की दूसरी खूबियों की बात करें तो इसमें टावर क्षेत्र में 99.99 उपलब्धता के साथ 100 प्रतिशत क्षेत्र ही कवर करता है।
ये संचार कंपनियां देंगी 5G सेवाएं

  • रिलायंस जियो
  • एयरटेल
  • वोडाफोन-आइडिया

दिवाली तक रिलायंस जियो

उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 45वें एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलयांस जियो दिवाली तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा। मुकेश अंबानी के मुताबिक, सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई से 5G सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद पूरे देश में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

अगस्त महीने की शुरुआत में इस बाबत केंद्रीय मंत्री अश्निनी वैष्णव (Union minister Ashwini Vaishnaw) जानकारी दे चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, देश की नामी दूरसंचार कंपनियां फिलहाल बुनियादी ढांचा बिछाने में व्यस्त हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने तक 5जी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।

देश के 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। उसके बाद भारती एयरटेल का नंबर आता है। इसका साफ मतलब है कि ये दोनों ऑपरेटर देश में सबसे तेज इंटरनेट उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।