Trade Fair Tickets : दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशन पर बिकेंगे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें टाइमिंग और प्राइज
Delhi Trade Fair Tickets दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक लगने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के प्रवेश टिकट और पार्किंग शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिकट दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर भी मिलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 14 Nov 2022 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International ) का टिकट दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर भी मिलेगा। मेला प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। शुरुआती पांच दिन व्यापारिक दर्शकों के लिए 14 नवंबर से टिकट मिलेगा।
इसके बाद प्रवेश के लिए आम लोगों को 19 से 27 नवंबर तक मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बिकेगा। स्टेशन पर कस्टमर केयर सेंटर से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच खरीद सकते हैं।
Delhi Trade Fair: दिल्ली में Trade Fair आज से, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; जानें कौन सा रूट रहेगा बंद
इन स्टेशनों पर मिलेंगे ट्रेड फेयर की टिकट
वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो की 10 लाइनें संचालित हैं, जिसमें रेड, येलो, ब्लू, मैजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन शामिल है। दिल्ली मेट्रो की ओर से इन सभी लाइनों के अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेड फेयर की टिकटों के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है।
इस बार दिल्ली मेट्रो के 67 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की टिकट बेचे जाएंगे। इनमें रेड लाइन पर शहीद भगत सिंह बस अड्डा मोहन नगर दिलशाद गार्डन शाहदरा सीलमपुर इंद्रलोक नेताजी सुभाष प्लेस रोहिणी वेस्ट और रिठाला शामिल है।
येलो लाइन में समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट, आई एन इ, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर आदि स्टेशन शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।