दिल्ली में कोहरे का कहर, आज फिर 70 ट्रेनें लेट, देखें देरी से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Delhi News दिल्ली में कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है। आज यानी मंगलवार को भी 70 ट्रेनें लेट चल रही है। वहीं ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले सोमवार को भी कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर दिखा था। आगे देखिए कौन-कौन सी ट्रेनें लेट चल रही हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरे के कारण मंगलवार को भी रेल यात्री परेशान रहे। दिल्ली आने व यहां से जाने वाली 70 ट्रेनें एक से लेकर 20 घंटे तक विलंब से चल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।
बताया गया कि सबसे अधिक परेशानी पूर्व दिशा की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। राजेंद्र नगर विशेष, मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली से रवाना होगी।
5 घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें-
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05577) -20.30 घंटेमुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219) -पौने नौ घंटेकन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस-12.30 घंटे
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े नौ घंटेदरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंटे
बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-पौने छह घंटेपुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-छह घंटेगया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस-सवा पांच घंटेकामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-पांच घंटेबालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस-साढ़े सात घंटे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।